कोडरमा-जैन साध्वी पूज्य आर्यिका 105 विभा श्री माता जी ससंघ का भब्य मंगल प्रवेश रविवार प्रातः 8:00 बजे झुमरीतिलैया धर्मनगरी में होगा उनके संघ में 11 और जैन साध्वी भी पैदल साथ में चल रही है हजारों किलोमीटर पैदल धर्म प्रसार करते हुए तिलैया की धरती में उनके आगमन का समाचार सुन स्थानीय भक्तो में खुशी की लहर है सभी भक्त आगमन को लेकर तैयारी कर रहे है शहर आगमन से भक्तो में एक अलग उत्साह है माता जी ससंघ का आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व चातुर्मास हुवा था तभी से यहाँ के भक्त माता के चरणों मे हर साल दर्शन को जाते थे और कोडरमा आगमन लेकर श्री फल समर्पित करते थे । समाज का अहो भाग्य जागने से माता के चरण यहाँ पड़ रहे है समाज के मंत्री नरेंद्र झांझरी ने कहाँ की बहुत पूण्य का संयोग मिलता है तब जैन साधुओं का शहर में चरण पड़ते है हम सभी विगत कई वर्षों से माता को लाने का प्रयास कर रहे थे मगर हमारे समाज का पुण्य कम था अब पूण्य जागा है और माता का आगमन हो रहा है माता जी ससंघ सम्मेदशिखर जी से 17 दिसंबर को विहार कर पैदल चलते हुवे 22 दिसंबर को मंगल प्रवेश झुमरीतिलैया नगरी में सुबह 8:00 बजे होगा।उक्त जानकारी कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा, नवीन जैन ने दी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha