मुरैना (मनोज जैन नायक) साल 2024 के अंत और 2025 के प्रारंभ के 15-15 दिनों में विवाह, ग्रह प्रवेश, देव प्रतिष्ठा आदि शुभ कार्यों पर धनु राशि गत सूर्य सौर पौष मलमास होने से मुहूर्त 14 जनवरी 2025 तक नहीं निकले।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जनवरी को प्रातः 08:54 बजे सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में पहुंच जाने से विवाह, गृहप्रवेश, गृहारंभ, देवप्रतिष्ठा, मुण्डन आदि सभी शुभ कार्यों के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे और दूसरे दिन से ही कई तरह के मुहूर्त निकल रहे हैं।
जनवरी, फरवरी, 06 मार्च तक लगातार शादियों की धूम रहेगी।
06 मार्च को होलाष्टक लगेंगे जो 14 मार्च तक रहेंगे।
इसी के साथ 14 मार्च से 13 अप्रैल 2025 तक मीन राशि में सूर्य के रहने से मीन राशिस्थ सूर्य संज्ञक सौर चैत्र मलमास सभी शुभ कार्यों में वर्जित रहेगा।
पुनः 14 अप्रैल से मई, और 08 जून तक विवाह आदि शुभ कार्यों के मुहूर्त रहेंगे।
जैन ने बताया कि आगे 12 जून 2025 को गुरु ग्रह 05 जुलाई तक अस्त होने से फिर 06 जुलाई से 01नवंबर तक देव शयन काल होने से विवाह, गृह प्रवेश, देव प्रतिष्ठा आदि मुहूर्त वर्जित रहेंगे।
जैन के अनुसार सन् 2025 में विवाह मुहूर्त :-
जनवरी- 2025
16, 17, 18, 19, 21, 22, 24, 30,
फरवरी- 2025
03, 04, 06, 07, 13, 14, 15, 18, 19, 20, 25
मार्च- 2025
01, 02, 03, 05, 06
अप्रैल -2025
14, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 29, 30
मई- 2025
01, 05, 06, 07, 08, 10, 15, 17, 18, 19, 24, 27, 28
जून-2025
02, 04, 07, 08
नवंबर-2025
02, 02, 04, 07, 08, 12, 13, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 30
दिसम्बर -2025
04, 05, 06
नवीन गृहप्रवेश-
जनवरी 2025 में 18, 23, 24, फरवरी में 06, 07, अप्रैल में 21, 25, 30, मई में 01, 07, 08, 17, 28, जून में 04 हैं ।
देव प्रतिष्ठा मुहूर्त
जनवरी 2025
15,19,22,31 फरवरी 07,10,15,19,21,28 मार्च 01,02,06 अप्रैल 14,20,21,2425,30 मई 01,02,03,04,08,18,25,28,31 जून 07,08
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha