खंडेलवाल सरावगी समाज महिला मंडल द्वारा अद्भुत नाटिका प्रस्तुत होगी वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है

0
1

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
4 अप्रैल शुक्रवार 2025
सरावगी महिला मण्डल द्वारा आदिनाथ से महावीर तक पख्वाडा में
“वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया!आयोजन नेमीनाथ कटले में आयोजित किया गया!इस अवसर पर मण्डल सदस्यो ने वर्तमान परिवेश में महावीर की प्रसंगिकता बताई |नई पीढ़ी को वर्तमान में फैली हुई नकारात्मकता, प्रतिस्पर्धा से दूर रखने में जैन धर्म के सिद्धांतो का महत्त्व बताया |
अध्यक्ष श्रीमती वर्षा शाह ने बताया महिलाओ ने भजन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी
सामूहिक भजन में प्रथम मंजू,बबली, , इंद्रा, पिंकी,अंतिमा ग्रुप तथा
उन्नति, बीना, पारुल, दिव्या सरावगी सुनीता, रेनू का ग्रुप द्वितीय रहा|
सामूहिक नृत्य में प्रथम रेखा,,चंचल, पूजा तथा द्वितीय नेहा,आकांक्षा, निशा, दिव्या का ग्रुप रहा |
एक मिनट प्रतियोगिता में प्रथम रीना व द्वितीय शैली रहीं |
मण्डल अध्यक्ष वर्षा शाह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here