नैनवा जिला बूंदी 26 जुलाई शुक्रवार 2025
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में खंडेलवाल सरावगी महिला मंडल ने सावन लहरिया की पोशाक में महिलाओं द्वारा सावन के गीतों की भव्य प्रस्तुति दी
मंडल के अध्यक्ष वर्षा शाह बताया कि पर्यावरण योगदान विषय पर गोष्ठी मैना कासलीवाल गुणमाला वेद निर्मला शाह राजेश पाटनी ने अपने-अपने विचार रखें
1 मिनट की प्रतियोगिता में बीना शाह इंद्रा ढोलिया किरण और पिंकी जैन विजय रहे
प्रारंभिक खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो में चंचल शैली रेखा शाह और मेनका की टीम में शतौलिया में वर्षा शाह पूनम दिव्या बेद विजय रहे
यह पहला कार्यक्रम महिलाओं द्वारा मन भावक रहा
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha