खण्डेलवाल दिवस पर विशाल भव्य शोभायात्रा में महाआरती एवं पर्यावरण संरक्षणता जागरूकता के संदेश देते हुये 51 किलो पुष्पो से की पुष्पवर्षा

0
44

जयपुर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि दिनांक 14.02.2024 बुधवार को खण्डेलवाल दिवस एवं बसंतोत्सव के अवसर पर श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा की और से हीदा की मोरी से गंगामाता के मंदिर स्टेशन रोड पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की और से खण्डेलवाल प्राकटय दिवस एवं बसंतोत्सव पर पर्यावरण संरक्षणता एवं जल संरक्षणता जागरूकता के पोस्टर का विमोचन करने के साथ ही अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति द्वारा जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने के लिये भी जागरूक करने का संदेश दिया गया।
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की महिला संयोजिका श्रीमती हेमलता नाटाणी के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा में गंगामाता एवं सरस्वती मां की 101 दीपकों से महाआरती की गई।
अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री ने बताया कि पर्यावरण संरक्षणता जागरूकता हेतु एक परिवार एक पौधा, खण्डेलवाल वैश्य समाज की एक ही पुकार जन जन करे वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया एवं पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन एवं महाआरती एवं शोभायात्रा के भव्य स्वागत में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचन्द नाटाणी, उपाध्यक्ष मुरारी लाल नाटाणी, विनोद नाटाणी, कोषाध्यक्ष अंकित नाटाणी, संयुक्त मंत्री कपिल नाटाणी, भूतपूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर नाटाणी, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका हेमलता नाटाणी, श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा जयपुर के सोहन लाल तांबी, अध्यक्ष दिनेश सेठी, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप तांबी सहित खण्डेलवाल वैश्य समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने पर्यावरण संरक्षणता जागरूकता के पोस्टर का विमोचन करने के साथ ही महाआरती करने के साथ ही शोभायात्रा में सम्मिलित विद्यालय के छात्र छात्राओं, महिलाओं एवं पुरूषो को अल्पआहार वितरण करने के साथ ही 51 किलो पुष्प से पुष्प वर्षा की गई।
गोविन्द नाटाणी
राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रचारमंत्री
9672996634

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here