खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने पर हरकत में आया विभाग, तुरंत की कार्यवाही
लम्बे समय से सीवरेज जाम की समस्या से जूझ रहे थे शास्त्री कालोनीवासी
यमुनानगर, 24 मई (डा. आर. के. जैन):
शास्त्री कालोनीवासी पिछले काफी समय से सीवरेज जाम होने की समस्या से परेशान थे। कालोनी वासियों ने इस परेशनी के बारे में विभाग को कई बार सूचित भी किया गया है किन्तु विभाग कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा था, कालोनी में हालात यह है कि सीवरेज जाम होने के कारण सीवरेज का गंदा बदबूदार पानी सडक़ों पर बहता रहता थ और कालोनी के वातावरण को दूषित करता रहता था। सीवरेज का पानी सडक़ों पर बहने के कारण कालोनी में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता था, किन्तु पंजाब केसरी की टीम ने समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जिससे खबर का असर विभाग तक हुआ और विभाग ने तत्काल ही कालोनी के जाम पड़ेे सीवरेज को साफ करने का कार्य आरम्भ कर दिया। शास्त्री कालोनी वैलफेयर सोसाईटी रजि. के प्रधान जे. पी. सिंह व महामंत्री रजिन्द्र क्वात्रा ने बताया कि कालोनी में सीवरेज की हालत बद से बदतर बनी हुई थी, किन्तु विभाग विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा था, किन्तु पंजाब केसरी समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद विभाग ने कार्यवाही आरम्भ कर दी है और कालोनी में जाम पड़े सीवरेज पाईपों को साफ करने का कार्य शुरु किया है। उन्होंने विभाग से अपील करते हुये कहा कि कालेानी में सीवरेज के लिए जो पाईप डाले गये है, वह लगभग 40-50 वर्ष पुराने है और कालोनी के सीवरेज लोड का सहन न कर पाने के कारण बार बार जाम होकर ओवर फ्लो कर रहे है, इस लिए बरसात के मौसम सेे पहले सीवरेज के पाईप को बदलने और अधिक मोटे पाईप डाले जाए जिससे भविष्य में सीवरेज जाम होने की समस्या न हो। इस अवसर पर कालोनी वासी जोगिन्द्र पाल, राजेश गढ़, विशाल क्वात्रा, विजय माडिय़ा, पवन उप्पल, रमेश वर्मा, बलिन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।
फोटो नं. 1 एच.
सीवरेज की सफाई करते विभाग के कर्मचारी……………(डा. आर. के. जैन)
सभी नागरिक सडक़ सुरक्षा नियमों का अवश्य करें पालन- उपायुक्त
सडक़ सुरक्षा कमेटी की हुई बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
यमुनानगर, 24 मई (डा. आर. के. जैन):
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सडक़ एवं यातायात के नियमों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके व लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा न केवल एक महत्वपूर्ण विषय है बल्कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाकर अमूल्य जिन्दगियों को बचाया जा सकता है। युवा, नशा करके वाहन न चलाए, सम्बध्ंिात अधिकारी यह सुनिश्चित करें और उक्त सभी पर रोक लगाने के लिए नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करें। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल बसों की जांच समय से और त्वरित गति से करने के लिए निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना में मृत्यु होने से जहां एक व्यक्ति की जान जाती है, वहीं उसके परिवार को भी जीवन भर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नए ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना सम्भावित स्थानों को चिन्हित कर सडक़ों की मरम्मत का कार्य विशेष प्राथमिकता से करें। उन्होंने नेशनल हाईवे ऑथारिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाईवे को जोडऩे वाले लिंक रोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाकर, बलिंकर लगाकर दुर्घटनाओं में कमी लाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाकर व अमूल्य जिन्दगियों को बचाकर अपनी दैनिक डयूटी करते समय पुण्य के भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला के 27 सूचना पट्ट बोर्डों पर यह लिखवाना सुनिश्चित करें कि कितनी मृत्यु दर हुई है ताकि लोग जागरूक हो सके और सडक़ सुरक्षा के निमयों की पालना करें, स्कूलों की बसों की भी चैकिंग करे, उनकी आई. डी. व ड्राईविंग लाईसेंस चैक करवाएं और उनकी आखों की भी जांच करवाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वर्तमान में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं में कम से कम 20 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य दिया और निष्ठा से इसका पालन करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में सडक़ सुरक्षा एवं यातायात सुरक्षा के अनेकों विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि अग्रसेन चौक से रेलवे स्टेशन तक जिन बैंकों व अस्पतालों के जरनेटर सडक़ पर रखे हुए है उनकों वहां से हटवाएं ताकि यातायात प्रभावित न हो और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि कमानी चौक से विश्वकर्मा चौंक तक स्ट्रीट लाईट, स्पीड ब्रेकर, कैट आई. और ग्रील का कार्य जल्द से जल्द करवाएं। इसी प्रकार रेस्ट हाऊस से पुलिस लाईन तक स्पीड ब्रेकर लगाए और रक्षक बिहार चौक पर ट्रैफिक लाईट लगाए। मोबाईल ड्राइव, पटाखे वाले वाहन, मुंह ढक कर वाहन चलाने वालो पर सख्त कार्यवाही होगी। पी. डब्ल्यू. डी, एम. सी. नगर निगम, पुलिस के अधिकारी स्वयं रूप से इसकी कार्यवाही करेंगे। इस अवसर पर अंडर ट्रेनिंग आई. ए. एस. सुमन यादव, अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा, आर. टी. ए. हरतजीत कौर, जगाधरी के एस. डी. एम. सोनू राम, बिलासपुर के एस. डी. एम. जसपाल सिंह गिल, एस. डी. एम. छछरौली रोहित कुमार, रादौर के एस. डी. एम. नरेन्द्र कुमार, डी. एस. पी. राजेश कुमार, डी. आर. ओ. तरुण सहोता, डी. आई. पी. आर. ओ .डा. मनोज कुमार, राज्य सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य एडवोकेट सुशील आर्य, पुलिस विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी एवं जिला सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो नं. 2 एच.
बैठक में भाग लेते अधिकारी…………….(डा. आर. के. जैन)