केंद्र विस्तार हेतु अबकी बार पांचसो पार का संकल्प लिया चौपाल में वीर वीराओ ने…….
महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल में उपस्थित 52 वीर वीराओ ने इस कार्यकाल में मार्च 2027तक महावीर इंटरनेशनल केंद्र संख्या 500पार करने का संकल्प अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सी ए अनिल जैन, इंटरनेशनल डायरेक्टर रतन फलोदिया, सीमा शील कुमार जैन, अजीत कोठिया, महेश कुमार मुंड, शिल्पा बंब और प्रदीप टोंग्या की उपस्थिति में लिया। चौपाल के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर अजीत कोठिया ने बताया की प्रारंभ में प्रार्थना शिल्पा बंब ने प्रस्तुत की। इंटरनेशनल डायरेक्टर केंद्र एवं सदस्यता विकास सीमा शील कुमार जैन ने नए केंद्र खोलने ओर उनकी सदस्यता विस्तार पर विस्तार से जानकारी दी। इंटरनेशनल डायरेक्टर रतन फलोदिया ने अतिशीघ्र सऊदी अरब, हांगकांग, यू. एस. ए., अयोध्या, उड़ीसा ओर मध्य भारत में कुछ नए केंद्र खोलने की प्रक्रिया पर चर्चा की। अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सी ए अनिल जैन ने सभी सदस्यों से महावीर इंटरनेशनल की केंद्र संख्या 500पार करने में अपने देश विदेश में संपर्कों का प्रयोग करने का आह्वान किया। सभा को मंजू पोकरणा, चंद्रकला भूरा, संजय बेद, विनय जांगडा, निर्मल सिंघवी और कल्पना दोशी सहित कई संभागीयों ने संबोधित किया। इस अवसर पर चौपाल के इंटरनेशनल डायरेक्टर अजीत कोठिया ने सभी से रोजाना चौपाल में उपस्थिति संख्या भी 500पार पहुंचाने का आह्वान किया। संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार आरती महेश मूंड ने किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












