केबीसी में पहुंचे भोपाल के मयूर, जैन
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
भोपाल | नर्मदापुरम रोड स्थित नारायण नगर में रहने वाले इंजीनियर मयूर जैन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में हॉट सीट तक पहुंचकर 11वें प्रश्न तक गेम खेला। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि केबीसी के लिए मयूर पहले परिवार सहित मुंबई पहुंचे। वहां चर्या शिरोमणि शताब्दी देशना चार्य आचार्य विशुद्ध सागर महाराज से आशीर्वाद लिया। और आचार्य श्री को बताया कि मैं कोन बनेगा करोड़पति खेलने के लिए आया हूं।मयूर जैन आचार्यश्री द्वारा लिखित ग्रंथ ‘सत्यार्थ बोध’ और ‘विचार’ की प्रतिलिपि ग्रंथ महानायक अमिताभबच्चन को भेंट की। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं इस ग्रंथ का अध्यन अवश्य करुंगा।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha