काठमांडू जैन मन्दिर में मनाया भव्य रूप से अक्षय तृतीया महापर्व

0
125

नेपाल की राजधानी काठमाण्डू के श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अक्षय तृतीया पर्व को विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ भव्य रुप से मनाया गया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सामुहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था नेपाल शाखा के अध्यक्ष सुभाष – अनिता जैन सेठी ने बताया कि प्रात: काल श्री जी के अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजन पाठ व झंडारोहण से प्रारम्भ होकर साय काल में 48 मंगल दीपको व रिद्धि मंत्रो के साथ भक्तामर स्त्रोत का पाठ किया गया। आयोजन के क्रम में सामुहिक संगीतमय महाआरती की गई। संगीतमय भजन के साथ भक्त्ति के रस के साथ सभी आयोजन हुए।*मन्दिर क्षेत्र को विशेष रोशनी से प्रकाशमय किया गया। कार्यक्रम में आदिनाथ भगवान के गुण गान व जयकारों से पुरा मन्दिर प्रागण गुजाय मान हो गया।*मन्दिर व्यवस्था कमेटी के अध्यक्ष मुनेश जैन ने बताया कि वही इस दिन मन्दिर जी की मुख्य ध्वजा नई लगाई जाती है। सभी ने जैन ध्वजा को हाथो में लेकर उमंग व उत्साह के साथ भक्त्ति करते हुए जैन एकता का परिचय दिया इस पावन अवसर पर सभी भक्त जनों के लिए ताजे गन्ने का रस भी वितरण किया गया।कार्यक्रम में दिगम्बर जैन समाज की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here