कस्बे में विराजमान आर्यिका सुप्रज्ञमति माताजी स संघ का हुआ भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह सम्पन्न

0
22

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के जिनालयों में जैन धर्म के नौवें तीर्थंकर पुष्पदंत भगवान का मनाया ज्ञान कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक

कस्बे में विराजमान आर्यिका सुप्रज्ञमति माताजी स संघ का हुआ भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह सम्पन्न

फागी संवाददाता

फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चोरू,नारेड़ा,मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया तथा लदाना सहित कस्बे के जिनालयों में जैन धर्म के नौवें तीर्थंकर पुष्पदंत भगवान का ज्ञान कल्याणक महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक मनाया कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि कस्बे के आदिनाथ मंदिर में प्रातः श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा करने के बाद अष्टद्रव्यों से पूजा अर्चना करते हुए देव, शास्त्र, गुरु एवं पंचपरमेष्ठी भगवान सहित विभिन्न पूर्वाचार्यों के अर्घ्य अर्पित करने के बाद जैन धर्म के नौवें तीर्थंकर पुष्पदंत भगवान का जयकारों के साथ ज्ञान कल्याणक महोत्सव का अर्घ्य चढ़ाकर विश्व में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई, कार्यक्रम में समाज की वयोवृद्ध शंकुतला छाबड़ा ने बताया कि पुष्पदंत भगवान का जन्म काकांदी नगर में इक्ष्वाकु वंश के राजा सुग्रीव की पत्नी माता रामा देवी के गर्भ से हुआ था भगवान पुष्पदंत को सुविधि नाथ भी कहा जाता है, पुष्पदंत भगवान को पोष शुक्ला एकादशी को अयोध्या नगरी के सेहतुल वन में सप्तवर्ण वृक्ष के नीचे केवल ज्ञान प्राप्त हुआ था उन्होंने कहा कि भगवान के समवशरण में नब्बे गणधर विराजते थे। इसी कड़ी में अग्रवाल समाज के मंत्री कमलेश चोधरी एवं त्रिलोक जैन तथा विमल कलवाडा ने बताया कि पार्श्वनाथ चैताल्य में चातुर्मास कालीन वाचना में विराजमान आर्यिका सुप्रज्ञमति माताजी स संघ भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें सुप्रज्ञमति माताजी की पिच्छिका राजकुमार -रानी नला,अनघमति माताजी की पिच्छिका महावीर प्रसाद -विनोद कुमार झंडा तथा क्षुल्लिका सदृष्टिमति माताजी की पिच्छिका रामवतार- अनिल कुमार कठमाना वाले परिवार जनों को प्राप्त करने का सोभाग्य प्राप्त हुआ, कार्यक्रम बाद आर्यिका संघ का पावन चातुर्मास 2024 का भव्य समापन हुआ उक्त कार्यक्रम में सारे सकल जैन समाज ने सहभागिता निभाते हुए गरिमा मयी उपस्थिति दर्ज कराई एवं कार्यक्रम में इससे पूर्व चातुर्मास का मुख्य कलश हरकचंद, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार,आरव जैन पीपलू वाले परिवार जनों के आवास पर सारे सकल जैन समाज ने बैन्ड बाजों द्वारा पहुंचाया गया तथा अन्य कलशों को केलास चंद कलवाडा,पारस कुमार नला, प्यारचंद पीपलू, एवं मोहनलाल झंडा वाले परिवार जनों के आवास पर बैन्ड बाजों के द्वारा पहुंचाया गया ।इसी कड़ी में समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा ने बताया कि आदिनाथ जिनालय के कार्यक्रम में समाज के सरंक्षक प्रेमचंद भंवसा,केलास कासलीवाल, सुरेश सांघी, महावीर अजमेरा, विरेन्द्र दोषी, ओमप्रकाश कासलीवाल, शांतिलाल मित्तल, राजेश छाबड़ा, शिखर गंगवाल, ऐडवोकेट रवि जैन, ललित कासलीवाल, अनिल कासलीवाल,राजाबाबू गोधा तथा समाज की प्रेम देवी दोषी,कमला कासलीवाल,मैना गंगवाल,मनभर कासलीवाल,राजकुमारी दोषी,रेखा मित्तल, मंजू छाबड़ा, निर्मला कासलीवाल, सीमा कासलीवाल, मंजू सेठी, आरती सेठी, अंकिता गंगवाल, मनीषा कासलीवाल सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here