फागी कस्बे सहित परिक्षेत्र के जिनालयों में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मनाया जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक
कस्बे में विराजमान आचार्य इंद्रनंदी जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में हुआ कार्यक्रम
फागी संवाददाता
फागी कस्बे में विराजमान आचार्य 108 मुनि इंद्रनंदी महाराज , मुनि उत्कृष्ट नंदी महाराज, मुनि निर्भय नंदी महाराज, तथा उपाध्याय मुनि विज्ञानंदी महाराज, मुनि पूर्णानंदी महाराज, मुनि धैर्य नंदी , मुनि शुभानंदी महाराज, मुनि धुर्वानंदी महाराज स संघ सहित आठ पिच्छिका धारी दिगम्बर संतो के पावन सानिध्य में , आर्यिका श्रुतिमति माताजी, आर्यिका सुबोध मति माताजी की पावन प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से 23 मार्च 2025 को भगवान आदिनाथ का जन्म जयंती महोत्सव सकल दिगंबर जैन समाज के सहयोग से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम में जैन महासभा प्रतिनिधि राजा बाबू गोधा को जानकारी पर ज्ञात हुआ कि कार्यक्रम में प्रातः अभिषेक शांति धारा बाद अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना करने के बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में रामस्वरूप – सिद्ध कुमार मोदी, पवन कुमार,सचिन कुमार, सौरभकुमार,देवांशु, अतिशय जैन मोदी परिवार को श्री जी का प्रथम कलश एवं मुख्य शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। नेमीचंद- पवन कुमार कागला परिवार को विधिनायक का प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ , कार्यक्रम में नला वाला परिवार, कठमाना वाला परिवार, मोदी परिवार, चांदमा वाले कासलीवाल परिवार, झंडा परिवार, बजाज परिवार, सहित समाज के विभिन्न परिवारों ने पंचामृत अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त किया, कार्यक्रम में रामस्वरूप- कमलेश कुमार मंडावरा वाले परिवार जनों ने श्री जी को पालना झूलाने का सौभाग्य प्राप्त किया, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा एवं मंत्री कमलेश चौधरी कार्यक्रम में आज आदिनाथ महामंडल विधान की पूजाअर्चना की गई जिसमें नवरत्न मल -विशाल जैन कठमाना परिवार ने सौधर्म इंद्र बनने का सोभाग्य प्राप्त कर पुण्यार्जन प्राप्त किया तथा ईशान इंद्र पवन कुमार -राजकुमार कागला,सानत इन्द्र महावीर कुमार नला परिवार, महेंद्र इंद्र हनुमान लाल- मुकेश कुमार जैन कलवाड़ा वाले परिवारजनों बनने का सौभाग्य प्राप्त किया जा कार्यक्रम सकल जैन समाज फागी के सभी श्रावक -श्राविकाओं ने सहभागिता निभाते हुए उपस्थिति दर्ज कराई।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान