कस्बे में आज आचार्य 108 इन्द्रनंदी जी महाराज के सुयोग्य शिष्य निर्भयनंदी जी, उत्कृष्टनंदी जी महाराज स संघ का हुआ भव्य मंगल प्रवेश

0
2

फागी कस्बे में विराजमान आर्यिका सुरम्यमति माताजी माताजी स संघ ने चार माह तक चातुर्मास काल में धर्म की प्रभावना बढ़ाने के बाद सांगानेर शहर के लिए किया भव्य मंगल विहार

कस्बे में आज आचार्य 108 इन्द्रनंदी जी महाराज के सुयोग्य शिष्य निर्भयनंदी जी, उत्कृष्टनंदी जी महाराज स संघ का हुआ भव्य मंगल प्रवेश

मुनि, आर्यिका दो संघो का हुआ भव्य मिलन

फागी संवाददाता
28 अक्टूबर

फागी कस्बे में विराजमान आचार्य सुंदर सागर जी महाराज की सुयोग्य शिष्या सुरम्य मति माताजी स संघ का कस्बे में चातुर्मास काल विभिन्न धार्मिक आयोजन करवाने के बाद चार माह तक धर्म की प्रवाहना बढाने के बाद सांगानेर के लिए आज भव्य मंगल विहार हुआ कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि डिग्गी कस्बे में विराजमान आचार्य इन्द्रनंदी जी महाराज के शिष्य निर्भयनदी एवं उत्कृष्टनदी मुनि महाराज का चातुर्मास समापन के बाद फागी कस्बे में भव्य मंगल प्रवेश हुआ जहां पर गांव की सीमा पर सारे सकल जैन समाज ने जयकारों से बैंड बाजों के साथ भव्य आगवानी की तथा कस्बे में विराजमान आर्यिका सुरम्यमति माताजी स संघ सहित बीचला मंदिर परिसर में दोनों संघो का भव्य मिलन समारोह हुआ तथा आर्यिका सुरम्य मति माताजी स संघ ने मुनि संघ का पाद प्रक्षालन कर शास्त्र भेंट किया बाद में दोनों संघो को जयकारों के साथ नगर भ्रमण करवाते हुए पार्श्वनाथ चैताल्य लाया इससे पूर्व दोनों संघो का जगह-जगह पाद प्रक्षालन कर आरती की गई, कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा तथा सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा ने बताया कि पार्श्वनाथ चैताल्य में आर्यिका सुरम्य माताजी का भाव भीना विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें आर्यिका श्री ने भरी धर्म सभा में श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि फागी वालों का यह सोभाग्य की आपको निरंतर गुरुओं का आशीर्वाद मिलता रहा है, कस्बे में चार माह तक आप सभी ने मन से आर्यिका संघ के पावन सानिध्य धर्म लाभप्राप्त किया , आर्यिका श्री ने कहा कि चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मोहनलाल झंडा की अगुवाई में सारे सकल समाज ने तन ,मन और धन से सभी आगंतुक श्रृद्धालुओं की सेवा कर धर्म लाभ प्राप्त किया, आपने देव, शास्त्र, गुरु में पूर्ण विश्वास रखते हुए धर्म गंगा में ज्ञानामृत प्राप्त किया, उन्होंने कहा कि पुण्य करने से पुण्य बढ़ता है, गुरुओं के आशीर्वाद से समाज उन्नति की और अग्रसर होता है, उन्होंने कहा कि आप किसी भी जीव को मत सताओ, किसी के प्रति भेदभाव नहीं रखें, आपको संत और पंथवाद में नहीं पडना चाहिए सभी साधुओं को नमन कर पुण्य लाभ लेना चाहिए, आपने फागी चातुर्मास को ऐतिहासिक रूप से नई ऊंचाईयों प्रदान की है जिसकी गूंज सारे भारत वर्ष में फैली है, कार्यक्रम में मन, वचन और काय से सभी श्रावक श्राविकाएं से क्षमा याचना करते हुए सभी को अश्रु भरे नेत्रों से मंगलमय आशीर्वाद प्रदान किया।इसी कड़ी में फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान महावीर जैन, ओमप्रकाश डेठानी, विकास जैन नला,पारस मोदी सहित विभिन्न वक्ताओं ने आर्यिका संघ के बारे उत्कृष्ट विचार प्रस्तुत किए और आर्यिका सुरम्यमति मति माताजी को बारम्बार प्रणाम कर उनके द्वारा किए गए उपकारों को याद करते हुए सभी समाज जनों के समक्ष प्रस्तुत किया, कार्यक्रम में मंदिर समिति के मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया कि सारे सकल जैन समाज ने आर्यिका संघ को अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई देकर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया एवं सभी श्रावक श्राविकाओं ने रास्ते पुष्पों की बोछार करते हुए संघ को बेंड बाजों के द्वारा सामूहिक रूप से जयकारों के द्वारा गांव की सीमा पर पहुंचने के बाद भोजपुरा ग्राम तक विहार करवाया बाद में अयोध्या धाम स्थल पर रात्रि विश्राम किया, कार्यक्रम में फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा एवं चातुर्मास समिति के मंत्री संतोष बजाज ने बताया कि उक्त संघ 30 अक्टूबर को सांगानेर के चित्रकूट कॉलोनी महावीर दिगंबर जैन मंदिर में प्रातः मंगल प्रवेश करेगा जहां पर आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में 3 नवम्बर 2025 को हो रहे भव्य दीक्षा समारोह कार्यक्रम में शामिल होगा जहां पर सात नव मुमुक्षु दीक्षार्थियों की दीक्षा समारोह में शिरकत कर आशीर्वाद प्रदान करेगा।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here