टौंक जिले के गुन्सी में श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूंट विज्ञातीर्थ क्षेत्र पर भारत गौरव आर्यिका रत्न विज्ञाश्री माताजी ससंघ का 30 वां पिच्छिका परिवर्तन समारोह हुआ हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न
कार्यक्रम में भारत गौरव आर्यिका रत्न विज्ञा श्री माताजी को बाड़ा पदमपुरा कमेटी के द्वारा अद्भुत तीर्थ निर्माण साधिका की उपाधि से विभूषित किया गया
कार्यक्रम में टोंक जिले की जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई
फागी संवाददाता
श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूंट विज्ञातीर्थ गुन्सी जिला-टोंक राजस्थान की पावन धरा पर साधना रत परम पूज्या भारत गौरव सहस्रकूंट विज्ञातीर्थ प्रणेत्री श्रमणी गणिनी आर्यिका रत्न 105 विज्ञाश्री माताजी स संघ का 15 दिसम्बर2024 को भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह बडे उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण के साथ हुई ।कार्यक्रम में शुभ अंक के प्रतीक के रूप में नौ ध्वजारोहण कर्त्ताओं ने मुख्य दिशाओं में जयकारों के साथ अपनी यश कीर्ति फहराकर पुण्यार्जन प्राप्त किया जिसमें मुख्य ध्वजारोहण कर्त्ता बनने का सौभाग्य रविन्द्र छाबडा सवाईमाधोपुर परिवार जनों ने प्राप्त किया,तत्पश्चात मंगलाचरण के संगीतमय स्वर के साथ अनिल जी निवाई ने सारे भक्तों को भक्तिमय कर दिया कार्यक्रम में पदमपुरा कमेटी ने पूज्य माताजी को अद्भुत तीर्थ निर्माण साधिका की उपाधि से विभूषित किया, कार्यक्रम में आचार्य विराग सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण करने का सौभाग्य राजकुमार जी छोटा नरेना निवासी किशनगढ़ वालों ने सपरिवार एवं दीप प्रज्वलन करने का सौभाग्य श्रेष्ठी श्री राजकुमार कासलीवाल एडवोकेट मालपुरा वालों ने सपरिवार ने प्राप्त किया कार्यक्रम में संघस्थ ब्रह्मचारिणी रुचि दीदी एवं प्रतीक भैया ने अवगत कराया कि पूज्य गुरू माँ के कर कमलों में पिच्छिका एवं पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य कजोडमल ,महावीर प्रसाद , पदमचंद झिलाई वालों ने प्राप्त किया। अन्य आर्यिकाओं के लिए
श्रेष्ठी श्री भंवरलाल कंवरपाल मेहरू वाले जयपुर, विष्णुकमार राहुल कुमार बोहरा निवाई, प्रमोद नीलम जैन दिल्ली, निर्मल राजेश झांझरी निवाई ने पिच्छिका भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त किया ,गुरू माँ के चरणों में कमण्डल भेंट करने का सौभाग्य सुशील कुमार,जयप्रकाश, गिरिश जैन आरा मशीन वालों ने प्राप्त किया। इस अवसर पर शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य सुभाष ,लक्ष्मी बगडा जयपुर एवं वस्त्र भेंट करने का सौभाग्य प्रकाशचंद सौगानी नरेना वाले मांग्यावास जयपुर वालों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी गुरु भक्तों ने जयकारों के साथ भक्ति भावों के साथ गुरू मां की अष्टद्रव्यों से पूजन सम्पन्न कर पुण्यार्जन प्राप्त किया। कार्यक्रम में समाज के प्रवक्ता विमल जौला एवं मुनि भक्त विष्णु बोहरा तथा राकेश संघी निवाई ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में परम सौभाग्यशाली परिवार सहस्रकूट विज्ञातीर्थ क्षेत्र में नवनिर्मित व्रती आश्रम में लिफ्ट का उद्घाटन श्रेष्ठी श्री हरकचंद जी, डॉ सतीश वैद्य लालकोठी जयपुर सपरिवार ने किया, उक्त कार्यक्रम में राजस्थान जैन सभा के नवनिर्वाचित यशस्वी सदस्य चेतन निमोडिया, नरेंद्र जैन (नीटू )कासलीवाल मालपुरा एवं इन्द्रा बडजात्या जयपुर कुशलता पूर्वक मंच संचालन कर कार्यक्रम की शोभा बढाई उक्त सभी कार्यक्रम प्रसिद्ध प्रतिष्ठाचार्य पंडित विमल कुमार जैन बनेठा वालों के दिशा निर्देश सम्पन्न हुआ, उक्त कार्यक्रम मे टोंक जिला प्रमुख श्रीमती “सरोज” बंसल ने गरिमा मयी उपस्थिति दर्ज करवाकर पूज्य गुरूमाँ का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया, कार्यक्रम में पूज्य गुरुमाँ की पुरानी पिच्छिका प्राप्त करने का सौभाग्य अमित जी वानपुरा , पूनम जी दिल्ली ने किया, गोधा ने अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम सभी आगंतुक अतिथियों एवं श्रृद्धालुओं का विज्ञातीर्थ क्षेत्र कमेटी की अगुवाई तिलक,साफा, माला, दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में आयोजकों की तरफ से शामिल सभी श्रावक श्राविकाओं को शानदार स्वरूची भोज दिया गया। कार्यक्रम में जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी नेनवा, एवं राजाबाबू गोधा फागी ने शिरकत करते हुए आर्यिका श्री से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया।जयपुर, सांगानेर, फागी, मदनगंज किशनगढ़,टौंक, सवाई माधोपुर,निवाई,बाडा पदमपुरा,मालपुरा,कोटा, तथा दिल्ली, सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष से श्रृद्धालुओं ने शिरकत करते हुए कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए गरिमा मयी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान