फागी कस्बे में विराजमान आर्यिका सुरम्यमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य नवरात्रा की पावनबेला पर सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में भक्तामर विधान की कि पूजा अर्चना
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने शिरकत कर कार्यक्रम की बढाई शोभा
भक्तामर विधान की महिमा आदिनाथ भगवान की स्तुति है जो शारीरिक कष्टों,मानसिक तनाव और रोगों से मुक्ति दिलाता है
आर्यिका सुरम्य मति माताजी
फागी संवाददाता
फागी कस्बे के पार्श्वनाथ चैताल्य में विराजमान आर्यिका सुरम्यमति माताजी स संघ के पावन सानिध्य चातुर्मास कालीन वाचना के तहत नवरात्रा की पावन बेला पर सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में भक्तामर विधान की पूजा अर्चना हर्षोल्लास पूर्वक की गई कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि प्रातः कालीन की पावन बेला पर अभिषेक, शांति धारा के बाद विभिन्न मंत्रोच्चारणों द्वारा विभिन्न तीर्थंकरों एवं पूर्वाचार्यों के अर्घ्य अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की गई इसी कड़ी में कपूरचंद, चम्पालाल, पारस कुमार, कमलेश कुमार, गौरव जैन नला परिवार फागी निवासी ने बोली के माध्यम से सौधर्म इंद्र की बोली लेकर पुण्यार्जन प्राप्त किया तथा इसी परिवार ने श्रीजी की महा शांति धारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया, गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में पर्यूषण के दौरान एवं पूर्व में 48 दिवसीय भक्तामर पूजा अर्चना करने वाले 48 परिवार जनों सहित अन्य परिवारजनों ने दीप अर्चना कर धर्म लाभ प्राप्त किया जिसमें करीब 251 पूज्यार्थियों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की इसी कड़ी में आर्यिका श्री ने भक्तामर विधान पर प्रकाश डालते हुए बताया की भक्तामर विधान की महिमा आदिनाथ भगवान की स्तुति है, जो शारीरिक कष्टों ,मानसिक तनाव, और रोगों से मुक्ति दिलाता है, सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, मन में शांति और संतुलन लाता है, और आत्मविश्वास में वृद्धि करता है, उन्होंने इस विधान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जीवन में समृद्धि और सफलता प्राप्त करने में सहायक है, तथा आध्यात्मिक उन्नति और मोक्ष के मार्ग पर ले जाता है, इसका नियमित पाठ करने से व्यक्ति आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर होता है जो मोक्ष पद की प्राप्ति में सहायक होता है, इसका नियमित पाठ करने से व्यक्ति के अष्ट
कर्मों का दहन होता है, जिससे वह मोह और अज्ञान के अंधकार से मुक्त होता है इसी कड़ी में मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर झंडा एवं मंत्री कमलेश चौधरी तथा फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा ने बताया कि उक्त दिवस पर अग्रवाल समाज का अग्रसेन जयंती दिवस भी था जिसमें राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं पूर्व खाद्यमंत्री श्री बाबूलाल नागर ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा आर्यिका सुरम्य मति माताजी स संघ से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सकल दिगम्बर जैन समाज फागी ने पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर का साफा,तिलक, माला लगाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया, कार्यक्रम में आर्यिका श्री ने श्री नागर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप जैन समाज की हर गतिविधियों को फॉलो करते हैं इसका जैन समाज को गर्व है कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने समाज की गतिविधियों सेअभिभूत होकर समाज का आभार व्यक्त करते हुए समाज के हर कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का वादा कर आर्यिका श्री से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया, कार्यक्रम में सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा ने बताया कि सांयकाल सकल जैन समाज का सामूहिक रूप से वात्सल्य भोज रखा गया ।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान