कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर व कृष्ण लीलाओं की सजीव प्रस्तुति

0
1

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर व ऐम्बीशन किडस में झण्डारोहन व कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर व कृष्ण लीलाओं की सजीव प्रस्तुति

फागी संवाददाता

प्रताप नगर श्योपुर रोड स्थित एम्बीशन किडस एकेडेमी में सजीव झांकियों का मंचन किया गया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की झांकी प्रमुख थी ,इसके पहले हिस्से में पहलगाम हमला दर्शाया गया, जिसके परिणाम स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की एक आपात बैठक का दृश्य दिखाया गया, जिसमें रक्षा मंत्री , गृहमंत्री, तीनों सेना प्रमुख व अन्य अधिकारी गण शामिल हुए तथा बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा हुई । इसके बाद अगले दृश्य में ऑपरेशन सिंदूर के तहत 70 से अधिक आतंकवादियों को उनके ठिकानों पर मार गिराया गया और आतंकियों के प्रशिक्षण शिविर ध्वस्त कर दिए गए। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत यह संदेश दिया कि सीमा पार आतंकवाद का एक संतुलित ओर दृढ़ जवाब दिया जाएगा।
सजीव झांकी के दूसरे चरण में कृष्ण की विभिन्न लीलाएँ नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। इसमें प्रथम दृश्य में कृष्ण यमुनातट पर स्थित गौकुल गांव का दृश्य दिखाया गया जिसमें कृष्ण की विभिन्न बाल्यकाल लीलाओं को दर्शाया गया है। इसमें एक ओर कान्हा विभिन्न गोपियों संग रासलीला कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर गोकुलधाम के दृश्य में माता यशोदा माखन बिलो रही थी, वहीं ग्वाले तथा कान्हा साथियों के संग खेल रहे थे । यशोदा मां नन्दबाबा के साथ कृष्ण को पालने में झूला रही थी। कान्हाजी का माखन चुराना, गाय चराना, वासुदेव द्वारा बालक श्री कृष्ण को यमुना पार करने के लिए शेषनाग द्वारा छत्र बनाकर उनकी रक्षा करना , मीरा की भक्ति आदि झांकियों का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया
झांकी के एक अन्य दृश्य में गीता सार का भी संदेश दिया, जिसमे अर्जुन को उनके क्षत्रीय धर्म का पालन करने और युद्ध करने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही फल की इच्छा किए बिना कर्म करने की शिक्षा दी।
सजीव झांकियो की श्रृंखला में भीष्म पितामह की बाण की शैय्या के मंचन ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कक्षा चतुर्थ के छात्र शिवांश साहू द्वारा भीष्म शैय्या पर लगातार चार घंटे तक एक ही मुद्रा में बाण शैय्या पर लेटे रहने के दृश्य को देखकर आश्चर्यचकित कर दिया।
इससे पूर्व सजीव झांकियों का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी बीमाघर के संस्थापक रमेश संगीता जी सोगानी के द्वारा किया गया। एवम् बच्चों को पुरुस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।
इससे पश्चात संस्था के चेयरमेन तीर्थंकर ग्रुप के अध्यक्ष व वरिष्ठ होम्योपेथ डॉ० एम० एल० जैन मणि, सचिव डॉ शांति जैन , शाबाश इंडिया के प्रमुख संपादक राकेश गोदीका, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इंदौर के राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव राजेश बड़जात्या तथा प्रमुख समाजसेवी संदीप जैन व तीर्थंकर ग्रुप के सदस्यों ने झंडारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया, संस्था प्राचार्या डॉ० अलका जैन ने बताया कि आज के दौर में भगवान कृष्ण के गीता उपदेश के जरिए बेहतर जीवन व्यवस्था के साथ विकास का उच्च सोपान प्राप्त किया जा सकता है। उपाचार्य श्रीमती अनीता जैन ने कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व समझाया एवं इस अवसर पर सभी बच्चों का फोटो सेशन भी किया गया तथा उन्हें प्रसादी एवं उपहार भी वितरित किए।अंततःसंस्था निदेशक डॉ मनीष जैन( निदेशक फेडरेशन इन्दौर)ने बच्चों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा सभी अभिभावकों व आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here