फागी व्यापार महासंघ की अगुवाई में सकल जैन समाज के तत्वावधान में राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा को 55 वे जन्मोत्सव की दी हार्दिक शुभकामनाएं
कार्यक्रम में अजमेर से वाया दूदू, मोजमाबाद, फागी होते हुए श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र तक रोडवेज बस चालू करवाने हेतु सौंपा ज्ञापन
फागी संवाददाता
फागी कस्बे में आज व्यापार महासंघ की अगुवाई में सकल जैन समाज के तत्वावधान में राजस्थान सरकार के यशस्वी उप मुख्यमंत्री डा.प्रेमचंद बैरवा के 55 वें जन्मदिन पर सभी व्यापारियों ने तिलक, साफा, माला पहनाकर जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू ने अवगत कराया कि अजमेर से वाया दूदू, मोजमाबाद, फागी होते हुए श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र तक सरकारी रोडवेज बस चालू करवाने हेतु व्यापार महासंघ की अगुवाई में सारे सकल जैन समाज की तरफ से उपमुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा , कार्यक्रम में व्यापार महासंघ के प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने ज्ञापन के माध्यम से उपमुख्यमंत्री डा.प्रेमचंद बैरवा को अवगत कराया कि समग्र जैन समाज की आस्था के केंद्र श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र जाने के लिए हमारे यहां से कोई भी सीधा साधन नहीं है,अतः सारे जैन समाज की भावना को देखते हुए अजमेर से दूदू ,मोजमाबाद ,वाया फागी होते हुए श्री महावीर जी तक जाने के लिए सरकारी रोड़वेज की सख्त जरूरत है, क्षेत्र के यात्रियों को जयपुर जाकर बस में जाना पड़ता है जिससे यात्रियों को समय पर गन्तव्य स्थान पर वापस आने पर दो दिन खराब होते हैं,उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उक्त रूट पर श्रीमहावीरजी के दर्शनार्थ हेतु सीधी बस चालू करवादी जावे तो क्षेत्र के सैकड़ों यात्रियों को लाभ प्राप्त होगा और यात्रि समय पर वापस आ सकते हैं, उक्त बस चालू करवाने हेतु आपने पहले भी घोषणा की थी लेकिन उस आदेश की क्रियान्विति नहीं हुई अतः समग्र जैन समाज की भावनाओं को अनुग्रहित करते हुए इस रुट पर रोडवेज बस चालू करवाने का कष्ट करें। कार्यक्रम में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप श्रीमाल, महामंत्री अनिल कठमाना, उपाध्यक्ष मंगल व्यास , गिरीराज भाकर ,पिन्टू शर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश कठमाना,कजोड पटैल, सलीम जारोली, सुरेंद्र बावड़ी,विमल कलवाडा, कमलेश मंडावरा,पारस मोदी,सुशील कलवाडा, सुनील मोदी,फागी स्वर्णकार महासंघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनी, विनोद सोनी, तथा राजाबाबू गोधा सहित सभी पदाधिकारी गण मोजूद थे।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान