भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे निर्वाणोत्सव पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगें भव्य आयोजन
यमुनानगर, 26 जून (डा. आर. के. जैन):
दिगम्बर जैन महासमिति हरियाणा आंचल कार्यकारिणी की ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष अरविन्द जैन तथा संचालन अंचल महामंत्री अरुण जैन द्वारा किया गया। राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष दीपक जैन गुरूग्राम ने अपने बहुमुल्य विचारों सुझावों से लाभान्वित किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भगवान महावीर स्वामी जी के 2550 वे निर्वाणोत्सव के लिये सरकार के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी, तथा सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। दीपक जैन ने कासन तीर्थक्षेत्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई तथा सभी ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। डा. आर. के. जैन यमुनानगर को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य मनोनीत किये जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। डा. जैन ने अल्पसंख्यक आयोग द्वारा की जाने वाली योजनाओं का लाभ समाज के जरूरत मन्द लोगों तक पहुचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जैन तीर्थ क्षेत्रों की सुरक्षा, जैन साधू-साध्वियों की विहार के दौरान सुरक्षा प्रदान करने, अल्पसंख्यक समाज को प्रमाण पत्र प्राप्ति में होने वाली कठिनाईयों के प्रति, विद्यार्थियों के वजीफे के लिये परिवारिक आय की सीमा को बढ़ाने के लिये तथा अन्य कई मुद्दों के लिये विभागाध्यक्ष व सरकार से अनुरोध किया गया है, आशा है जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जायेगा। सभी से यह भी निवेदन किया गया कि जहां जहां चातुर्मास हो रहे है वहाँ पर महासमिति का बैनर लगाया जाये। इस अवसर पर लगभग सभी स्थानों से उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अपने विचारों से लाभान्वित किया। अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, बुडिय़ा, फरीदाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम, हिसार, शिमला के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सूचित किया गया कि भगवान महावीर स्वामी जी पर आधारित एक रथ सम्पूर्ण भारत मे भ्रमण करेगा जबकि यह रथ हरियाणा में आएगा तो इसका कार्यक्रम बहुत अच्छी प्रकार आयोजित किये जायेंगे। 2550 वें निर्वाणोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के सहयोग से किया जाएगा तथा अधिक से अधिक जैन धर्म की प्रभावना के लिए प्रयास किया जायेगा। फरीदाबाद, पलवल, बल्लभगढ़ में महासमिति को सक्रिय करने हेतू अरुण जैन फरीदाबाद को निवेदन किया गया तथा झज्जर, बहादुरगढ़ में महासमिति को सक्रिय करने हेतु अरुण जैन रोहतक को निवेदन किया गया। राष्ट्रीय कार्यध्यक्ष दीपक जैन गुरुग्राम जी को अपने सम्भाग में आमंत्रित करने का निवेदन किया गया तथा उनके मार्गदर्शन से अधिक से अधिक संभागों को सक्रिय करने का प्रयास किया जाये। सभी का धन्यवाद किया गया।
फोटो नं. 1 एच.
बैठक में भाग लेते पदाधिकारी………………… .(डा. आर. के. जैन):
यमुनानगर, 26 जून (डा. आर. के. जैन):
दिगम्बर जैन महासमिति हरियाणा आंचल कार्यकारिणी की ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष अरविन्द जैन तथा संचालन अंचल महामंत्री अरुण जैन द्वारा किया गया। राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष दीपक जैन गुरूग्राम ने अपने बहुमुल्य विचारों सुझावों से लाभान्वित किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भगवान महावीर स्वामी जी के 2550 वे निर्वाणोत्सव के लिये सरकार के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी, तथा सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। दीपक जैन ने कासन तीर्थक्षेत्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई तथा सभी ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। डा. आर. के. जैन यमुनानगर को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य मनोनीत किये जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। डा. जैन ने अल्पसंख्यक आयोग द्वारा की जाने वाली योजनाओं का लाभ समाज के जरूरत मन्द लोगों तक पहुचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जैन तीर्थ क्षेत्रों की सुरक्षा, जैन साधू-साध्वियों की विहार के दौरान सुरक्षा प्रदान करने, अल्पसंख्यक समाज को प्रमाण पत्र प्राप्ति में होने वाली कठिनाईयों के प्रति, विद्यार्थियों के वजीफे के लिये परिवारिक आय की सीमा को बढ़ाने के लिये तथा अन्य कई मुद्दों के लिये विभागाध्यक्ष व सरकार से अनुरोध किया गया है, आशा है जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जायेगा। सभी से यह भी निवेदन किया गया कि जहां जहां चातुर्मास हो रहे है वहाँ पर महासमिति का बैनर लगाया जाये। इस अवसर पर लगभग सभी स्थानों से उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अपने विचारों से लाभान्वित किया। अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, बुडिय़ा, फरीदाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम, हिसार, शिमला के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सूचित किया गया कि भगवान महावीर स्वामी जी पर आधारित एक रथ सम्पूर्ण भारत मे भ्रमण करेगा जबकि यह रथ हरियाणा में आएगा तो इसका कार्यक्रम बहुत अच्छी प्रकार आयोजित किये जायेंगे। 2550 वें निर्वाणोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के सहयोग से किया जाएगा तथा अधिक से अधिक जैन धर्म की प्रभावना के लिए प्रयास किया जायेगा। फरीदाबाद, पलवल, बल्लभगढ़ में महासमिति को सक्रिय करने हेतू अरुण जैन फरीदाबाद को निवेदन किया गया तथा झज्जर, बहादुरगढ़ में महासमिति को सक्रिय करने हेतु अरुण जैन रोहतक को निवेदन किया गया। राष्ट्रीय कार्यध्यक्ष दीपक जैन गुरुग्राम जी को अपने सम्भाग में आमंत्रित करने का निवेदन किया गया तथा उनके मार्गदर्शन से अधिक से अधिक संभागों को सक्रिय करने का प्रयास किया जाये। सभी का धन्यवाद किया गया।
फोटो नं. 1 एच.
बैठक में भाग लेते पदाधिकारी…………………
डा. आर. के. जैन
क्षेत्रीय कार्याकारी अध्यक्ष
भारतीय जैन मिलन
क्षेत्र संख्या-7
94162-68830
क्षेत्रीय कार्याकारी अध्यक्ष
भारतीय जैन मिलन
क्षेत्र संख्या-7
94162-68830