करवा चौथ की पूर्व संध्या पर महावीर इंटरनेशनल ने किया वीरा बहनों का सम्मान………
महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर ने अखंड सौभाग्य के पर्व करवा चौथ पर आज 24घंटे के लिए निर्जल व्रत करने वाली वीरा बहनों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया थे, अध्यक्षता मानव सेवा संस्थान गढ़ी के महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सुगन कुंवर ने की।
प्रारंभ में सौभाग्य के प्रतीक इस पर्व की पूर्व संध्या पर स्थानीय पंवार परिसर में आमंत्रित बहनों का महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर की ओर से कुसुम कोठिया ने स्वागत किया। स्वागत उदबोधन केंद्र चेयरपर्सन प्रीतल पंड्या ने दिया। अजीत कोठिया ने सभी बहनों को विश्व दृष्टि दिवस पर शुभकामनाएं हुए महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा आयोजित सेवा कार्यों का परिचय दिया। कोठिया ने सभी सुहागिन महिलाओं के अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए करवा चौथ पर हार्दिक बधाई एवं अशेष विशेष शुभकामनाएं दी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha