कार्तिक माह में 15 नबम्वर तक धनतेरस, दीपावली, देवठान धूम

0
21

मुरैना (मनोज जैन नायक) कुछ वार, कुछ तिथि, कुछ माह पवित्र होते हैं । जिसमें अनेक छोटे-बड़े त्यौहार आते हैं । कार्तिक का महीना भी वर्ष में एक ऐसा है जिसमें की धन त्रयोदशी, दीपावली, देवठान एकादशी शामिल है ।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्तिक माह से मौसम बदल जाता है और गुलाबी ठंडक शुक्ल पक्ष से प्रारंभ हो जाती है हेमंत ऋतु पंचांग के अनुसार 22 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगी। यह कार्तिक का महीना इस बार 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक रहेगा।
इस में आने वाला हर पर्व, त्यौहार व्यक्ति के जीवन को बदल सकता है
पूरे माह कार्तिक स्नान, दान, ध्यान, विष्णु जी, लक्ष्मी जी की पूजा पाठ के लिए समर्पित है।
इस महीने में विष्णु जी चार माह की योग निंद्रा से जागेंगे । तुलसी विवाह के साथ साथ शहनाइयां बजना शुरू हो जायेगी । इस वजह से व्यापार में वृद्धि होने से हर्ष उल्लास का माहौल चारों तरफ देखने को मिलेगा ।
महीने के शुरू में महिलाओं का करवा चौथ व्रत उत्साह, उमंग की शुरुवात करता है। फिर दीपावली से पहले पुष्य नक्षत्र धन त्रयोदशी, रूप चतुर्थी, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन, भाई दोज/ चित्र गुप्त पूजा, देवठान एकादशी, तुलसी विवाह जैसे प्रमुख त्यौहार हैं।
कौनसा त्यौहार किस दिन मनेगा
अक्टूबर माह में
कार्तिक कृष्ण पक्ष में
20 रविवार को करवा चौथ व्रत
24 गुरुवार को अहोई अष्टमी
28 सोमवार रमा एकादशी
29 मंगलवार को धन त्रयोदशी/ श्री धन्वंतरि जयंती ,
31 गुरुवार को नरक चौदस, रूप चतुर्थी मतांतर से पश्चिमी भारत, पश्चिमी राजस्थान में दीपावली/ महालक्ष्मी पूजन
नवंबर माह में
01 शुक्रवार को दीपावली/श्री महालक्ष्मी पूजन,श्री महावीर निर्वाण दिवस, देव पितृ कार्य अमावस्या
कार्तिक शक्ल पक्ष के त्यौहार –
02 शनिवार को गोवर्धन पूजा, अन्नकूट, जैन महावीर निर्वाण संवत 2551 प्रारंभ
03 रविवार भाई दोज, चित्र गुप्त पूजा,
06 बुधवार लाभ पश्चिमी, ज्ञान पंचमी
07 गुरुवार सूर्य षष्ठी
10 रविवार अक्षय नवमी, आंवला नवमी
11 सोमवार से भीष्म पंचक
12 मंगलवार को देवठान एकादशी ,चातुर्मास व्रत नियम पूर्ण
13 बुधवार को तुलसी विवाह
14 गुरुवार को वैकुंठ चतुर्दशी, जैन चतुर्दशी
15 शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा भीष्म पंचक पूर्ण, गुरु नानक जयंती , कार्तिक स्नान पूर्ण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here