कर्नाटक के राज्यपाल ने भाटापारा के प्रकाश मोदी का किया सम्मान

0
3

राजेश जैन दद्दू

समाज गौरव प्रमुख व्यवसाई एवं भारत प्रमुख सरकार में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के एक्सपर्ट पैनल के सदस्य प्रकाश मोदी पारस चेनल धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि वरूर कर्नाटक में आयोजित जिनबिम्ब पंचकल्याणक महामहोत्सव में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शॉल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने प्रकाश मोदी के द्वारा मीडिया के क्षेत्र में पारस चेनल के माध्यम से जो धर्म की प्रभावना पूरे विश्व में की जा रही है एवं अल्पसंख्यक आयोग
समुदाय के लिए जो कार्य मोदीजी के द्वारा किए जा रहे हैं उसके लिए उन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया। आप के इस सम्मान से जैन समाज गौरवान्वित हुआ। इस उपलब्धि पर समाज के वरिष्ठ जन डाक्टर जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका हंसमुख गांधी टीके वेद आजाद जैन नरेंद्र वेद एवं पुष्पा कासलीवाल मुक्ता जैन सारिका जैन, रेखा जैन आदि ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here