कर्मठ समाज सेवी व परम मुनि भक्त समाज गौरव श्री पदम चन्द जैन बिलाला समाज सेवा में अग्रणी

0
1

फागी संवाददाता

जनक पूरी – ज्योति नगर जयपुर जैन समाज के अध्यक्ष देव ,शास्त्र ,गुरु के परम भक्त,सरल स्वभावी, मृदु भाषी,व धर्म परायण समाज श्रेष्ठी है श्री पदम जैन बिलाला समाज की बहुत सी संस्थाओ से जुड़ कर समाज सेवा व धर्म प्रभावना का कार्य कर रहे है,आपको हाल ही में वर्ष २०२४ में फिरोजाबाद में समाज सेवा के लिए चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांति सागर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा “समाज गौरव” मानद उपाधि से अलंकृत किया गया ,पदम जैन बिलाला सुपुत्र स्व श्री धन्ना लाल जी बिलाला का जन्म30/06/1952 कार्तिक की पूर्णिमा को सांगा का बास (किशनगढ़ – रेनवाल ) के धर्म परायण परिवार में हुआ था, आपकी प्रारंभिक पढ़ाई किशनगढ़ रेनवाल एवं कालाडेरा व जयपुर में हुई थी,आप MA ,BCom ,CAIIB ,CeBA की शैक्षणिक योग्यता प्राप्त 37 वर्ष की उत्कर्ष बैंक सेवा से वरिष्ठ अधिकारी के रूप में जून 2012 में सेवा निवृत हुए थे , आपका प्रारम्भ में कुचामन सिटी समाज सेवा का प्रमुख कार्य क्षेत्र रहा जहाँ श्री जैन वीर मंडल के दस वर्षों तक महामंत्री रहे तथा लायंस क्लब में ज़ोन चेयरमेन के पद भार तक रहकर अच्छी सेवाएं प्रदान की है,सेवा काल में विभिन्न बैंकों की यूनियनों में भी विभिन्न पदों पर रहते हुए सेवा कार्य किया आप वर्तमान में जनक पूरी – ज्योति नगर जयपुर जैन मन्दिर के अध्यक्ष, सांगा का बास ( जिला – जयपुर ) जैन मन्दिर के अध्यक्ष, साधु सन्तों की सेवा भावी संस्था अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान के राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष ( संस्था को लगातार पिछले दो वर्ष से उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो रहा है )टोंक रोड के १९ मंदिरों की सामाजिक सेवा संस्था श्री दिगम्बर जैन समाज समिति के मुख्य संयोजक (अध्यक्ष), समाज में बैंकिंग सहायता की संस्था अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फ़ोरम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री तथा स्थानीय कार्याध्यक्ष, जैन पाठशाला, दिगम्बर जैन मन्दिर महासंघ के संयुक्त मन्त्री,दिगंबर जैन संस्कृत शिक्षा समिति जयपुर के महासमिति सदस्य एवम् छात्रावास के संयोजक,राजस्थान जैन साहित्य परिषद के कार्य समिति सदस्य, भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी राजस्थान के कार्यसमिति सदस्य, किशनगढ़ रेनवाल प्रवासी मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रिटायर्ड बैंक अधिकारी संघ के क्षेत्रीय सचिव,ताई जी चैरिटेबल ( साहित्य प्रकाशन )ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी,जे पी बी सोश्यल फाउंडेशन ( ज़रूरत मन्द की सहायता ) के निदेशक राज.जैन सभा ,महावीर शिक्षा समिति ,पक्षी चिकित्सालय , नमोकार मंडल , सहित विभिन्न संस्थाओ के आजीवन सदस्य के रूप में जुड़े हुए होते हुए भी धर्म प्रभावना के साथ डायग्नोस्टिक सेंटर के माध्यम से गरीब व ज़रूरत मंद बीमार मरीजो की सेवा का कार्य कर प्रसन्नता अनुभव करते है आपके परिवार में आपकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा देवी जैन – महिला मंडल , संगिनी फॉरएवर , महिला जागृति संगठन सहित कई धार्मिक संस्थाओं में पदाधिकारी है, तथा साधु चर्या एवं आहार व्यवस्था में रुचि रखती है पुत्र – पारस बिलाला – देश के प्रमुख सनदी लेखाकारों (FCA )में एक -फ़र्म जैन पारस बिलाला एंड क० जयपुर (देश में पन्द्रह से अधिक शहरों में शाखाये )पुत्र – पहुप बिलाला – वरिष्ठ सॉफ़्टवेयर इंजीनियर – अमेज़ोन में कार्यरत – नोएडा प्रवास पुत्र वधू -दीपिका जैन BCom, MA ,MBA,PGDCA ( द्रव्य संग्रह ग्रन्थ में रत्नाकर एवार्ड ) ग्रहणी
पुत्र वधू – रुचिका जैन – Bcom , MBA , B Ed (diploma in digital marketing) ग्रहणीं
पोत्र / पोत्रिया – आदिश्री , आदिश , आदित , आदिवा – सभी अध्ययन रत है, आपका निवास शिवा कॉलोनी, इमली फाटक, जयपुर में स्थित है पिन: 30 20 15
93140- 24888

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here