अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा जे. डी. चवरे विद्यामंदिर , कारंजा (लाड) मे आयोजित कैम्प का प्रमुख सहयोगी प्रमोद जैन कागजी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संयोजक आशुतोष व समीर धन्यकुमार जोहरापूरकर ने कहा कि तरुण मित्र परिषद ने हमारे परिसर मे कैम्प का आयोजन कर इस महान सामाजिक कार्य मे हमे सहयोग का अवसर प्रदान किया, सराहनीय है । परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि अनीता जैन की स्मृति मे प्रमोद कुमार जैन कागजी परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 54वें दिव्यांग कैम्प मे 36 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग ( हाथ व पैर ), 31 पोलियोकैलिपर्स, 6 ऑर्थोशूज (जूते ) 11 स्टिक, 1 वाॅकर, 2 जोड़े बैसाखियां आदि व 18 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु चयन कर नाप लिया गया जो दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 27 नवम्बर को यहीं वितरित किए जांएगे। इस अवसर पर परिषद के सहसचिव आलोक जैन व रविन्द्र कुमार जैन उपस्थित थे । अंत मे परिषद के महासचिव अशोक जैन ने कैम्प को सफल बनाने हेतु संयोजक आशुतोष व समीर धन्यकुमार जोहरापूरकर, अ.भा. दि. जैन बघेरवाल संघ के अतिरिक्त प्रमुख सहयोगी प्रमोद कुमार जैन कागजी परिवार, दिल्ली के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया ।
अशोक जैन
महासचिव