करनसिंह जैन बाबूजी समाज रत्न की उपाधि से विभूषित

0
2

करनसिंह जैन बाबूजी समाज रत्न की उपाधि से विभूषित
सेवा न्यास ट्रस्ट ने बाबूजी को किया सम्मानित

मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर के वयोवृद्ध सीनियर एडवोकेट करनसिंह जैन बाबूजी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सेवा न्यास ट्रस्ट द्वारा समाज रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया ।
अखिल भारतीय दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जैसवाल जैन समाज की सेवाभावी संस्था सेवा न्यास परिवार प्रतिवर्ष उत्कृष्ट सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए दो सजातीय बंधुओं को समाज रत्न की उपाधि से सम्मानित करता है । इस वर्ष समाज रत्न की उपाधि डॉ. प्रकाशचंद जैन इंदौर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता करणसिंह जैन बाबूजी मुरैना को प्रतिभा सम्मान समारोह सोनागिर के भव्य समारोह में प्रदान की गई।
विराट व्यक्तित्व के धनी, जैन समाज के गौरव सम्माननीय करणसिंह जैन बाबूजी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। आपका जन्म 19 मार्च 1932 को मध्यप्रदेश प्रांत के मुरैना जिले की अम्बाह तहसील के ग्राम विचपरी में जैसवाल जैन परिवार के पाड़िया गोत्रिय श्रावक श्रेष्ठि श्री विधिचंद भागवती देवी जैन के परिवार में हुआ था । आपकी प्रारंभिक शिक्षा अम्बाह में हुई, वीए ग्वालियर से किया और एलएलबी की डिग्री आगरा से प्राप्त की । एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर आपने एडवोकेट कपूरचंद जैन के साथ अंबाह में 15 वर्षों तक वकालत की । सन 1954 में मुरैना आकर निरंतर 60 वर्षों तक बकालात करते हुए अपना एक मुकाम हासिल किया ।
आप स्थानीय राजनीति में एक कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं, दिवंगत महाराज माधवराव सिंधिया जी नेतृत्व में अपने राजनीत में अपनी एक स्वच्छ छवि स्थापित कर जनमानस में एक अलग पहचान बनाई । मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चम्बल विकास प्राधिकरण के सदस्य, अपेक्स बैंक के दो बार अध्यक्ष, 15 वर्षों तक मुरैना श्योपुर में शासकीय अधिवक्ता, कांग्रेस कमेटी में जिलाध्यक्ष, दो बार उपाध्यक्ष, नगर पालिका में मनोनीत पार्षद, लाइंस क्लब में अनेकोंबार अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ में अध्यक्ष एवं मंत्री, जैन संस्कृत महाविद्यालय में मंत्री, जैसवाल जैन ट्रस्ट में अध्यक्ष सहित अनेकों संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहकर आपने राजनीति एवं समाजसेवा में उत्कृष्ट सेवाओं के माध्यम से जनमानस में अपनी एक अलग पहचान बनाई ।
देश की आजादी में काकोरी कांड में विख्यात अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल के नाम से एवं उनके जीवन परिचय को लेकर पुस्तक प्रकाशित कराई । उनके जीवन चरित्र से सभी को परिचित कराया । आपने अपने जीवन काल में कानून पर तीन पुस्तकों का लेखन किया, जिसमें एक पुस्तक “आपराधिक प्रकरणों में दोषमुक्त और बचाव” पर भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
वर्तमान में आपके सुपुत्र सर्वश्री योगेन्द्र जैन, भूपेंद्र जैन, एडवोकेट गजेन्द्र जैन, एडवोकेट महेंद्र जैन आपकी विरासत को सहेजकर आपके पुनीत कार्यों को आगे बढ़ाने में सतत् प्रयासरत हैं।
प्रतिभा सम्मान 2025 के पावन अवसर पर सिद्धक्षेत्र सोनागिर में जैन समाज के गौरव 95 वर्षीय एडवोकेट करनसिंह जैन बाबूजी को समाज रत्न की उपाधि से सम्मानित होना संपूर्ण चम्बल अंचल के गौरवान्वित होने की बात है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here