कामरूप चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन ने हषोंल्लास से बनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

0
3
(1) *कामरूप चैंबर ऑफ़ कॉमर्स* स्थानीय फैंसी बाजार स्थित कामरूप चैंबर ऑफ़ कॉमर्स कार्यालय के समीप अध्यक्ष महावीर जैन, सलाहकार रामपाल सिकरिया, कार्यकारिणी सदस्य पुखराज पांडया, विमल बिहानी, कमल जैन, किशोर काला आदि के अलावा देवेंद्र सेठिया, सत्यनारायण जोशी, सांवर मलावत, श्यामलाल शर्मा, रामानंद महावर, सुनील कु. सेठी , सुदर्शन गारोदिया, नवरंग गर्ग आदि की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। चेंबर की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिलाधिकारी के सहयोग से टीवी हॉस्पिटल, बी. बरूवा कैंसर इंस्टीट्यूट, एमएम सीएच, केंद्रीय कारागार, शिशु सदन , अनाथालय, आरफेन होम, आदि जगहों में फल व मिठाईयो का वितरण किया  गया। इस अवसर पर चेंबर के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस महोत्सव की सभी लोगो को शुभकामनाएं दी।।।।।।
##——-#——##
(2) *श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन*: स्थानीय एमएस रोड स्थित भगवान महावीर धर्म स्थल के प्रागण में श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन (अंतर्गत श्री दि. जैन पंचायत) अध्यक्ष महावीर जैन, मंत्री विरेंद्र कु. सरावगी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सेठी, महावीर भवन के महामंत्री विजय कु. गंगवाल, यूथ के अध्यक्ष सौरभ अजमेरा के अलावा यूथ के सलाहकार ताराचंद ठोलिया, विनोद सवलावत, निरंजन कुमार गंगवाल, यूथ के विनय जैन, सुशील ठोलिया, जीतू पांड्या, अमित जैन, सुनील सेठी आदि लोगों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अक्षर पर समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी  का मन मोह लिया। वही अध्यक्ष ने सभी लोगों को इस महोत्सव की शुभकामनाएं दी़।।।।।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here