कामां में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव 28 फरवरी से 4 मार्च तक

0
65

कामां (मनोज जैन नायक) परम पूज्य समाधिस्थ प्रथम गणिनी श्री विजयमति माताजी की पावन जन्मभूमि कामां जिला डीग (राजस्थान) में देवाधिदेव 1008 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर दीवान जी व गुरु मंदिर का भव्यतम पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ 28 फरवरी से 4 मार्च कामसैन स्टेडियम कोटि ऊपर कामां राजस्थान में परम पूज्य आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य पंडित श्री महावीर जी गींगला, उदयपुर सप्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी विनय भैया प्रतापगढ़ ,पंडित सनत कुमार जैन जयपुर, संजय भैया जी सागर क के निर्देशन में होगा।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष गजेंद्र बडजात्या ने अवगत कराया की 26 फरवरी को प्रतिष्ठा पूर्व की विधि 27 फरवरी को हल्दी, मेहंदी व संगीत संध्या का आयोजन रखा गया है, कलश स्थापनकर्ता दुलीचंद शीतल कुमार बेनाडा कामां , चित्र अनावरणकर्ता दिनेश कुमार नवीन कुमार ठेकेदार कामां, दीप प्रज्जवलन कर्ता रेवती लाल अनिल कुमार जैन लहसरिया कामां होंगे।
महोत्सव समिति के महामंत्री संजय बडजात्या ने बताया कि उक्त महोत्सव में ध्वजारोहणकर्ता बाबा ज्ञानचंद (अगोन वाले) फिरोजपुर झिरका, पांडाल उद्घाटन कर्ता सुभाष पुष्पा बिजली वाले कामां, 29 फरवरी को मैजिक मिस्टिशिया मैजिशियन विलशन केरल के द्वारा विशेष प्रस्तुति , 2 मार्च को कवि सम्मेलन , 3 मार्च को विक्की डी पारेख मुंबई द्वारा भजन संध्या आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं। जन्म कल्याणक के अवसर पर हेलीकॉप्टर से प्रथम पुष्प वृष्टि परमानंद मुकेश पेंट वाले कामां परिवार द्वारा की जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विकास बडजात्या वैशाली नगर जयपुर ने प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के संबंध में बताया कि 28 फरवरी को गर्भकल्याणक (पूर्वार्द्ध) क्रियाएं रात्रि को सोधर्म इंद्रसभा, तीर्थंकर माता के 16 स्वप्न दर्शन, 29 फरवरी को गर्भकल्याणक (उत्तरार्द्ध) क्रियाएं, दोपहर में माता की गोद भराई , 1 मार्च को जन्म कल्याण क्रियाएं , प्रातः भगवान का जन्म, 11:00 बजे जन्म कल्याण की विशाल शोभायात्रा, जन्माभिषेक, हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा ,रात्रि में तीर्थंकर बालक का पालनाझुलाना ,बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम , 2 मार्च को दीक्षा कल्याणक, 3 मार्च को केवल ज्ञान कल्याण क्रियाएं प्रातः आहारचर्या की क्रियायें, 4 मार्च को मोक्ष कल्याणक क्रियाएं और दोपहर को प्रतिष्ठा समापन समारोह का आयोजन रखा गया है।
कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक उदयभान जैन बडजात्या जयपुर ने बताया कि इस विशाल प्रतिष्ठा महोत्सव में तीर्थंकर के माता-पिता वीरचंद उषा बडजात्या कामां वाले ,दिल्ली, सोधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य रिंकेश – दीपा बडजात्या ,धनपति कुबेर वैभव रिया जैन तेल वाले कामां, महायज्ञ नायक बनने का सौभाग्य पारस -मीरा बडजात्या , कामां वाले जयपुर को मिला है, ईशान इंद्र दीपक दीपाली बिजली वाले , सनत कुमार इंद्र मुकेश स्नेह लता जैन महेंद्र इंद्र रवि अंजलि बडजात्या , महामंडलेश्वर धर्मचंद अंजना जैन , मंडलेश्वर सुभाष पुष्पा जैन बिजली वाले , ब्रह्मेंद्र वैभव पूजा बडजात्या , लान्तव इंद्र नीरज वंदना सराफ, शुक्र इंद्र राजेंद्र सीमा जैन तथा शतार इन्द्र ज्ञानचंद मीना अजमेरा पाली , तीर्थंकर की बुआ कविता जैन बल्लभगढ़, स्वर्ण सौभाग्यवती शिखा जैन अगोनिया, अखंड सौभाग्यवती नीतू चंद्र कुमार बडजात्या सौभाग्यवती संजना बडजात्या मनीषा जैन, इंदिरा कानूनगो, मिनी बडजात्या, सीमा बडजात्या, नेहा बडजात्या , पायल बडजात्या दिल्ली , सीमा जैन जयपुर, प्रिया बडजात्या जयपुर ,मेनका बडजात्या जयपुर चंद्रप्रभा बडजात्या जयपुर ,अंशु जैन पंसारी, सलोनी अगोनिया, नेहा सराफ, वरखा सराफ एवं अनीता बडजात्या जयपुर को बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
महोत्सव के कोषाध्यक्ष अशोक बडजात्या जयपुर ने अवगत कराया कि महोत्सव में सामग्री पुण्यार्जक परिवार गिरनारी लाल भगवान दास पंसारी परिवार , भोजन पुण्यार्जक अजित रेडीमेड वाले ,अजीत प्रसाद अगोनिया, महावीर प्रसाद पथरारी वाले, गिरनारी लाल मुकेश कुमार जैन, विनोद लाल राजेंद्र कुमार कानूगो, जमनादास भागचंद लुहारिया, तिलकमती, राकेश सीमा भीलवाड़ा वाले एवं बडजात्या परिवार रहेंगे। मुख्य कलश स्थापनाकर्ता दुलीचंद चंद शीतल कुमार बेनाडा, चित्र अनावरण कर्ता दिनेश कुमार नवीन कुमार ठेकेदार ,दीप प्रज्जवलन कर्ता रेवती लाल अनिल कुमार जैन लहसरिया कामां होंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here