कल्याणक दिवस मनाया

0
129
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
भगवान श्री शांतिनाथ जी का जन्म तप और मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया।
बदनावर। जैन धर्म के सोलहवें तीर्थंकर भगवान श्री शांतिनाथ जी का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर जैन समाज द्वारा स्थानीय श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अभिषेक पुजन के पश्चात निर्वाण लाडू समर्पित किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष राजेश मोदी ने बताया कि नगर मध्य इस मंदिर के मूल नायक भगवान शांतिनाथ जी है अतः इस अवसर पर समाज जन ने उत्साह के साथ यह पर्व मनाया। इस अवसर पर इन्दौर निवासी रखबचंद सुनील कुमार ममता मोदी परिवार एवं श्रीमती कीर्ति ओम पाटोदी चर्चित ऋषिका चहेती पाटोदी पवन पाटोदी परिवार द्वारा विश्व कल्याण के लिए श्री जी की वृहद शांतिधारा का लाभ प्राप्त किया गया। उल्लेखनीय है कि आज सम्पूर्ण देश में शांतिधारा दिवस भी मनाया गया। समस्त कार्यक्रम में दिलीप मोदी, सुशील गोधा मोदी, मितेश मोदी, अनमोल जैन, सौरभ जैन आदि समाज जन का सहयोग रहा।
चित्र परिचय –
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर वर्द्धमानपुर बदनावर
लगभग 75 वर्ष पूर्व बदनावर वर्द्धमानपुर भूगर्भ से प्राप्त श्री शांतिनाथ जी की एक हजार वर्ष से अधिक प्राचीन, मनोज्ञ प्रतिमा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here