कलिकाल में तप की महिमा वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विषय पर सांगानेर जयपुर में होगा मंथन

0
1

26 अक्टूबर 2025 को जैन मंदिर चित्रकूंट कॉलोनी,सांगानेर में जैन पत्रकार संगोष्ठी का
होगा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन

फागी संवाददाता
जयपुर, 17 अक्टूबर ।
परम पूज्य तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मति सागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य परम प्रभावक, दिव्य तपस्वी, राष्ट्र संत आचार्य श्री सुंदर सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में “विशाल जैन पत्रकार संगोष्ठी”26 अक्टूबर 2025 रविवार को श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर चित्रकूंट कॉलोनी सांगानेर थाना जयपुर में मन्दिर प्रबन्ध समिति चित्रकूंट, सांगानेर जयपुर के तत्वावधान में व जैन पत्रकार महासंघ (रजि) के संयोजन में आयोजित की गई है।
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि संगोष्ठी/पत्रकार सम्मेलन प्रातः 8 बजे से पत्रकारों का रजिस्ट्रेशन के साथ प्रथम सत्र जिसमें मंगलाचरण , दीप प्रज्ज्वलन , आचार्य श्री का पाद् प्रक्षालन , मुख्य वक्ता का उद्वोधन, आचार्य श्री का मंगल प्रवचन आदि , द्वितीय सत्र में पत्रकार संवाद कार्यक्रम 1.30बजे से , तृतीय सत्र -सम्मान समारोह व समापन ‌3 बजे से 5 बजे तक रहेगा, कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में चित्रकूंट मन्दिर जी में व्यवस्था सम्बन्धी मीटिंग हुई जिसमें कार्यक्रम मुख्य संयोजक दीपक गोधा प्रताप नगर, कार्यक्रम संयोजक चक्रेश जैन समाचार जगत, राजाबाबू गोधा फागी को बनाया गया।
मीटिंग में विभिन्न बिंदुओं पर मंथन हुआ जिसमें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप जैन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगोष्ठी में जैन धर्म, पत्रकारों के हित, समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श होगा।मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने कहा कि उक्त संगोष्ठी में पूरे भारतवर्ष सहित विभिन्न स्थानों से जैन पत्रकार व चिंतक शामिल होंगे जो संगोष्ठी के महत्वपूर्ण विषय पर चिंतन व मन्थन करेंगे।
मीटिंग में मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अनिल जैन काशीपुरा वाले, मंत्री मूलचंद जैन पंवालिया वाले,परवेश जैन सांगानेर , दीपक गोधा, राजाबाबू गोधा,बिमल बज, राजेश चौधरी आदि उपस्थित थे,मीटिंग के पश्चात आचार्य श्री से धर्म चर्चा हुई और मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रेषक ——
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here