कलश विसर्जन के साथ पद्मावती माता मंदिर में नवरात्र संपन्न

0
10

गुवाहाटी: स्थानीय मालिगांव स्थित श्री शांतिनाथ दि. जैन चैत्यालय में कलश विसर्जन के साथ नव दिवसीय नवरात्र का समापन हुआ। मंदिर के प्रमुख चैनरूप- शारदा देवी बगड़ा ने बताया कि इस ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण उनके पिता स्व.चंदूलाल बगडा़ व माता स्व.कंवरी देवी बगड़ा ने कराया था। तब से हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्तों द्वारा माता की पूजा – अर्चना एवं गोद भराई की जाती है। इस से पुर्व अष्टमी (सोमवार) को माता की पूजा-अर्चना, सिंगार-विधान आदि के पश्चात कुंवारी कन्याओं द्वारा माता की गोद भराई की गई। नवमी (मंगलवार) को सभी भक्तों द्वारा सामूहिक गोद भराई का आयोजन किया गया। दशमी (बुधवार)को माता का अभिषेक- सिंगार- हवन आदि के पश्चात कलश विसर्जन किया गया। जिसमें समाज के बच्चे, पुरूष एवं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर जयपुर से पधारी गायक कलाकार शशि बज व स्थानीय गायक कलाकारों ने ने अपने-अपने भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोंजन कराने में चैनरूप- शारदा देवी बगडा़, आकाश- सोनाक्षी बगडा़, सुरेंद्र- सुनीता सेठी, पंडित अशोक जैन, सुनील कु. सेठी, सरिता जैन, कनक जैन नीलम सवलाबत आदि लोगों के अलावा पद्मावती माता के सभी भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी मंदिर के प्रमुख चैनरूप- आकाश कु. बगडा़ एवं सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here