कलशा ढारों रे, ढारों रे, जल भरकर – से गूंजा अतिशय क्षेत्र टिकटोली

0
1

कलशा ढारों रे, ढारों रे, जल भरकर – से गूंजा अतिशय क्षेत्र टिकटोली
विमानोत्सव, महामस्तकाभिषेक, वार्षिक मेला

मुरैना (मनोज जैन नायक) एक हजार वर्ष से अधिक प्राचीन जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र टिकटोली में मूलनायक भगवान शांतिनाथ स्वामी, कुंथनाथ स्वामी एवं अरहनाथ स्वामी के महामस्तकाभिषेक के लिए संपूर्ण भारतवर्ष से आए हुए हजारों जैन धर्मावलंबियों का समूह एकत्रित हुआ । विमानोत्सव, महामस्तकाभिषेक एवं वार्षिक मेले के पावन अवसर पर हजारों हजारों की संख्या में मौजूद साधर्मी बंधुओं की उपस्थिति में प्रातःकालीन बेला में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन किया गया । भगवान श्री शांतिनाथ विधान अनुष्ठान में अर्घ्य समर्पित किए गए । विधानाचार्य नमन भैया सागर ने मंत्रोच्चारण के साथ सभी क्रियाओं को विधिविधान पूर्वक कराया । श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन त्रिमूर्ति परमोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार शांतिधारा करने का सौभाग्य चौधरी मोहित जैन चीकू पटेल नगर दिल्ली को प्राप्त हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि सुनील जैन (उप पुलिस महानिरीक्षक) चम्बल संभाग सपत्नीक सहभागिता प्रदान की । समारोह की अध्यक्षता पवन जैन (से.नि. डीजी भोपाल) ने की । समारोह के शुभारंभ में डिप्टी कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती वंदना जैन ने मंगलाचरण किया । तत्पश्चात पवन पिंकी जैन पालम दिल्ली ने उप पुलिस महा निरीक्षक सुनील जैन एवं पूर्व डीजी भोपाल पवन जैन के साथ ध्वजारोहण, सीए अजय शिल्पी जैन नोएडा ने मंच उद्घाटन किया ।
इन अतिथियों की रही मौजूदगी
समारोह में सुनील जैन (उप महानिरीक्षक पुलिस) चम्बल संभाग, पूर्व डीजी पवन जैन भोपाल, चम्बल संभाग के कमिश्नर सुरेशकुमार शर्मा, मुरैना सीईओ कमलेश भार्गव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन, सुनील जैन सूरत, महेशचंद्र बंगाली, पवन जैन मुरैना, आलोक जैन बैंगलोर, मोहित जैन चीकू दिल्ली, सीए अजय जैन नोएडा, गिरीश जैन गुरुग्राम, नवीन जैन राजा बाजार, अजय जैन बॉबी, सतेंद्र जैन इंदौर सहित जैसवाल जैन युवाजन के सभी सदस्य उपस्थित थे ।
कर्नाटक की पंचमी जैन की प्रस्तुति को सभी ने सराहा
समारोह में कर्नाटक के मुलबद्री से आई हुई भरत नाट्य कलाकार पंचमी मरूर जैन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति की सभी ने सराहना की । पंचमी जैन ने कर्नाटक की विशेष पारंपरिक वेशभूषा में आचार्यश्री ज्ञानसागर, आचार्यश्री विद्यासागर एवं आचार्यश्री समय सागर महाराज पर विशेष नाट्य प्रस्तुति पर सभी की वाहवाही एवं तालिया बटोरी । इस क्षेत्र पर अपनी प्रथम प्रस्तुति के लिए वे एक दिवसीय अल्प प्रवास पर कर्नाटक से यहां आईं हुईं थीं ।
गाजे बाजे के साथ निकाला गया भव्य विमानोत्सव
क्षेत्र कमेटी के महामंत्री ओमप्रकाश जैन ने बताया कि वार्षिक मेले के अवसर पर गाजे बाजे के साथ श्रीजी की भव्य नालकी शोभायात्रा निकाली गई। श्री आदिनाथ जिनालय से श्री भगवान शांतिनाथ स्वामी को चांदी की पालकी में सिंहासन पर सवार किया गया । हार, मुकुट मणिमाला से सुसज्जित इन्द्रों ने पालकों को अपने कंधों पर लेकर संपूर्ण टिकटोली क्षेत्र परकोटे की परिक्रमा लगाई । साधर्मी बंधुओं, माता बहिनों ने भक्तिरस से ओतप्रोत जैन भजनों पर भक्ति नृत्य किए । सभी युवा साथी अपने अपने हाथों में पचरंगीन ध्वजा को लेकर आसमान की ओर लहराकर अपनी खुशी को प्रदर्शित कर रहे थे । भव्य शोभायात्रा में पुरुषवर्ग श्वेत बस्त्रों में एवं महिलाएं केसरिया साड़ी में शोभायन थीं ।
पुण्यशाली 16 बंधुओं ने किया महामस्तकाभिषेक
आयोजन समिति के मुख्य संयोजक सतेंद्र जैन मुरैना ने जानकारी देते हुए बताया कि लकी ड्रॉ के माध्यम से सौभाग्यशाली 16 साधर्मी बंधुओं को मूलनायक भगवान शांतिनाथ स्वामी के महामस्तिकाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । सागर से आए विधानाचार्य पंडित नमन भैया शास्त्री सागर द्वारा जैसे ही मंत्रोच्चारण किया “कलशा ढारों रे, ढारों रे जल भरकर” भजनों की स्वर लहरी के साथ स्वर्ण एवं रजत कलशों से प्रासुक जल की धार प्रभु के सिर पर आई, संपूर्ण पंडाल करतल ध्वनि एवं भगवान के जय जय कारों से गूंज उठा ।
जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली ने सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी
युवाओं की सेवाभावी संस्था जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली ने टिकटोली अतिशय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया । सभी युवा साथियों ने तन मन धन से टिकटोली क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए समुचित अर्थ सहयोग की घोषणा की ।
मित्र मंडलों की रही विशेष भूमिका
इस भव्य आयोजन में जैन मित्र मण्डल मुरैना ने सभीजनों के लिए कूपनों के माध्यम से स्वल्पाहार एवं टिकटोली पहुंचने के लिए मुरैना से निःशुल्क बसों की व्यवस्था की । अतिशय मित्र मंडल जौरा ने समारोह में सम्मिलित होने वाले सभीजनों के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था कर समाजसेवा में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया । दोनों ही मित्र मण्डल के सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here