कलाकारों के भक्ति भजनों पर आनंदित हुए श्रद्धालु

0
6
Oplus_131072

अवसर था,सामूहिक जिनेन्द्र आराधना की 177 वीं मासिक णमोकार एवं भजन भक्ति संध्या का
यमुनानगर, 27 फरवरी (डा. आर. के. जैन):
जैन धर्म और जैन समुदाय की प्रभावना के लिए कटिबद्ध पंजीकृत संस्था सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था फेडरेशन, जयपुर की 177 वीं मासिक णमोकार मंत्र और भजन भक्ति संध्या सांगानेर एयरपोर्ट के पास स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन 23 दिन वाला मंदिर में विशाल स्तर पर आयोजित हुई। बड़ी संख्या में आए भक्तजनों का संयोजकगण अनीता शैलेश बाड़दार, मनीष सीमा बाकलीवाल, संजय निशा गोधा, संदीप प्रिया छाबड़ा, राजेश सरिता मित्तल, दिनेश शैला धाड़ूका, मनीष ज्योति पाटनी, भरत प्रतिभा जैन और अनिल अलका पाटनी ने स्वागत सत्कार किया। संस्था के अध्यक्ष राकेश गोधा और महामंत्री धीरज पाटनी ने बताया कि इसमें प्रत्येक महीने जयपुर के साधर्मी बंधु अलग अलग कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत भजनों का आनंद लेते है, इस बार के आयोजन में भक्ति लाभ देने के लिए जयपुर के वरिष्ठ गायक अशोक गंगवाल के साथ युवा गायिका दिशी जैन, जो लगभग 500 किमी दूर बांसवाड़ा से इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए आई। उनके बारे में बताते हुए मुख्य समन्वयक नवराज जैन और अनिल दोषी ने बताया कि जिनवाणी चैनल पर हो रहे अंतर्राष्ट्रीय संगीत के कार्यक्रम सुर विद्या सीजन 2 की 5 फाइनलिस्ट में से एक है, दिशी जैन।
दिशी जैन ने कमांडेबल स्टेज परफॉर्मेंस देकर सभी को अपने भक्ति गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। बंधुओं ने आनंद और उल्लास उमंग से उनके गीतों पर तालियों और नृत्य से उनका साथ दिया। कार्यक्रम में भगवान पार्श्वनाथ जी की कृपा से दिल्ली के सुप्रसिद्ध गायक कमल जैन छाजेड़ की भी अनायास ही हाजरी लगी। उनको कार्यक्रम में देखकर सभी अभिभूत हो गए, कार्यक्रम के अंतिम चरण में उन्होंने श्रोताओं को अपने गुरु वंदन भजन सुनाकर भक्ति रसपान करवाया। इससे पूर्व मंदिर समिति के अध्यक्ष विनय लुहाड़िया, मंत्री विमल बाकलीवाल, राकेश गोधा, धीरज पाटनी, संजय काला, नवराज जैन आदि ने ईश्वर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।कार्यक्रम में समाज के गणमान्य में दर्शन जैन, सुभाष बज, चेतन निमोडिया, एडवोकेट महावीर सुरेंद्र जैन, अनिल छाबड़ा, मनीष सोगानी, राजकुमार बड़जात्या, दीपक जैन, अनिल रांवका, भारत भूषण जैन, विनीत चांदवाड़, राजेश विनीता चौधरी, मनीष आरती चांदवाड़, एडवोकेट सुरेंद्र सोगानी आदि उपस्थित रहे। अंत में बड़ी संख्या में आए बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
फोटो नं. 1 व 2 एच.
भजन प्रस्तुत करते गायक व उपस्थित श्रद्धालु………………..(डा. आर. के. जैन)

 

बेहतर रैंकिंग के लिए अधिक से
अधिक लोग दें सिटीजन फीडबैक
निगम की टीम ने डोर टू डोर दुकानदारों को सिटीजन फीडबैक फार्म भरने की दी जानकारी
यमुनानगर, 27 फरवरी (डा. आर. के. जैन):
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने के लिए निगम द्वारा डोर डोर जाकर लोगों को जागरूक किया। निगम की टीम ने इस दौरान लोगों को स्वच्छ भारत मिशन शहरी पोर्टल पर सिटीजन फीडबैक फॉर्म भरने की जानकारी दी। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर हुए इस कार्यक्रम में पहले सीएसआई सुनील दत्त व ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता ने महिलाओं को पोर्टल पर सिटीजन फीडबैक की जानकारी दी। इसके बाद निगम की टीम ने रेलवे रोड स्थित दुकानदारों को डोर टू डोर जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सिटीजन फीडबैक देने के प्रति जागरूक किया।
सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि उनकी टीम ने रेलवे रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन चौक तक दुकानों में जाकर दुकानदारों को फीडबैक देने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी निवासी स्वच्छ भारत मिशन अर्बन की साइट पर जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपनी सकारात्मक फीडबैक दें। उन्होंने बताया कि फीडबैक देने के लिए सबसे पहले गूगल में https://sbmurban.org/feedback लिंक को ओपन करें। गेट स्टार्ट का बटन दबाएं। अपना मोबाइल नंबर डाले। इसके पश्चात भाषा का चुनाव करके पूछे गए 10 प्रश्नों का सही जवाब दें। अंत में ओटीपी भरकर सिटीजन फीडबैक फॉर्म की प्रक्रिया को पूरा करे। शशी गुप्ता ने बताया जितने ज्यादा नगर निगम क्षेत्र के निवासी इसमें फीडबैक देंगे उससे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम को अच्छी रैंकिंग मिलेगी। जितना अच्छा रैंक नगर निगम को मिलेगा, उतनी अधिक विकास कार्यो को भी प्रगति मिलेगी। शशी गुप्ता ने सिटीजन फीडबैक देने वाले दुकानदारों का धन्यवाद किया। मौके पर कविता, बबिता, बबली, स्नेहा, मीना आदि उपस्थित थे।
फोटो नं. 3 व 4 एच.
दुकानदारों से सिटीजन फीडबैक के फार्म भरने की जानकारी देती निगम की टीम………………..(डा. आर. के. जैन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here