दिगंबर जैन समाज के गौरव पुर्व लोकप्रिय पार्षद भाई श्री मनोज कालाजी को इंदौर नगर की अनाज, दलहन ,तिलहन मंडी इन्दौर का अध्यक्ष बनने पर समंग्र जैन समाज में अपार खुशी की लहर इस ऐतिहासिक जीत पर जैन समाज के वरिष्ठ जन डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी हंसमुख गांधी टीके वेद नरेंद्र वेद मंयक जैन सुशील पांड्या एवं श्रीमती पुष्पा कासलीवाल श्रीमती रेखा जैन श्रीफल श्रीमती मुक्ता जैन आदि ने बधाई देते हुए कहा कि , आपके नेतृत्व में इंदौर मंडी में व्यापारी हितों के लिए पूर्व की तरह कार्य करते रहे यही मंगल कामना के साथ आपको पुनः बधाई
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha