राजेश जैन दद्दू
इंदौर
परम पूज्य श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर महाराज ससंघ. के मंगलमय सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज एवं समर्पण समूह भारत का विशाल दिव्य आयोजन । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि सकल दिगम्बर जैन समाज, समर्पण समूह एवं समस्त गुरू भक्त परिवार के तत्वावधान में 7 से 9 मार्च तक बड़ा गणपति स्थित मोदीजी की नसिया पर श्रुत संवेगी महाश्रमण मुनिश्री आदित्य सागर म.सा. ससंघ के सानिध्य में तीन दिवसीय श्री भक्तामर महामंडल विधान महाआराधना का दिव्य आयोजन होगा। इस दौरान प्रातः कालीन अभिषेक, शांति धारा एवं रिद्धि मंत्र सहित विभिन्न शास्त्रोक्त अनुष्ठान एवं मुनिश्री के प्रवचनों की अमृत वर्षा भी होगी।
गुरु भक्त परिवार के चिराग जैन एवं अतिशय जैन ने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में सौधर्म इंद्र, कुबेर एवं यज्ञ नायक का चयन तीनों दिनों के लिए अलग-अलग किया गया है। इस महा आयोजन में
भक्तामर की महिमा और आराधना के साथ ही गुरू और युवा शिष्यो का समागम भी देखने को मिलेगा। बुधवार सुबह खातीवाला टैंक पर आयोजित धर्मसभा में मुनिश्री आदित्य सागर म.सा. ने अपने प्रवचन में कहा कि भक्तार महाविधान का आयोजन समाज के प्रत्येक वर्ग को, विशेषकर युवाओं को ऊर्जा और चेतना देना वाला साबित होगा। यह विधान श्रुत प्रिय महाश्रमण मुनि अप्रमित सागर म.सा. की मधुर वाणी से गुंजायमान होगा। समर्पण ग्रुप एवं गुरु भक्त परिवार द्वारा आयोजन की दिव्यता को देखते हुए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7 से 9 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 7.15 बजे से 8 बजे तक नित्य नियम पूजन अभिषेक शांतिधारा, 8 बजे पात्र शुद्धि, 8.30 बजे पूजन विधान शुभारंभ के बाद आहारचर्या, 10.30 बजे से प्रवचन एवं 11.15 बजे विधान समापन होगा। संध्या को 6.15 बजे से श्रुत समाधान एवं 7 बजे से 8.30 बजे तक महाआरती जैसे आयोजन होंगे। दद्दू ने समस्त समाज जन से आह्वान करते हुए कहा कि इस आयोजन में इष्ट मित्रों एवं परिजनों के साथ सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha