25 अप्रैल शुक्रवार को माणकचौक मंदिर राजवाड़ा से सुबह 8.00 बजे इंदौर दिगंबर जैन समाज के श्रावक श्राविका समस्त उपजाति , सोशल ग्रुप और महिला संगठन , बिहर्ष सागर भक्त मंडल , पंच लश्करी गोठ मिलकर करेंगे 108 आचार्य विहर्ष सागर जी महाराज संसंघ एवं इंदौर में विराजित आचार्य व मुनिसंघ की भव्य मंगल आगवानी। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस आगवानी में समाज जन वंदन अभिनंदन और जगह जगह पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती करेंगे । आचार्य संसघ राजवाड़ा से सेकंडों गुरु भक्त समाज जनों के साथ में मोदी जी की नसिया में मंगल प्रवेश करेंगे । दद्दू ने कहा कि आओ हम और आप सब मिलकर शहर की हृदय स्थली राजबाड़ा में इतने साधु माताजी को एक साथ दर्शन कर कल भव्य मंगल अगवानी कर धर्म लाभ लें । नसियां जी पहुंच कर आचार्य श्री धर्म सभा को संबोधित करेंगे तत् पश्चात् आहार चर्या सम्पन्न होगी।
नमैस्तु शासन जयवंत हो
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha