कड़कड़ाती ठंड में आचार्य प्रसन्न सागर जी का हुआ विहार

0
5
ब्रम्ह मुहर्त में सुबह चार बजे आचार्य प्रसन्न सागर महाराज के सानिध्य में भगवान बाहुबली का विशेष अभिषेक संपन्न हुआ
औरंगाबाद                              पियुष कासलीवाल नरेंद्र अजमेरा आचार्य पुष्पदंत जी महाराज के शिष्य, भारत गौरव, साधना महोदधि, सिंहनिष्क्रीड़ित व्रतकर्ता आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज, उपाध्याय पियूष सागर जी महाराज का कड़कड़ाती ठंड में ससंघ आज बिहार हो गया है. संघ का रात्रि विश्राम वर्धमान पोदार स्कूल में है कल बुधवार  आहार चर्या जबलपुर रोड स्थित रिलायंस जियो पेट्रोल पंप के पास होगी  को महाराज श्री का छपारा नगर प्रवेश होगा।
ज्ञात हो कि आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज अष्टापद बद्रीनाथ की यात्रा पर हैं. आपका विगत दिनों रविवार की दोपहर 3 बजे सिवनी नगर आगमन हुआ था. सकल जैन समाज द्वारा महाराज श्री की विशेष आगवानी की गयी थी. छिंदवाड़ा चौंक से महाराज श्री जुलूस के रूप में नेहरू रोड होते हुए बड़े जैन मंदिर पहुँचे थे. मंदिर जी पहुँचते ही महाराज श्री द्वारा एक बड़ी
धर्मसभा की गयी थी जिसमें जिसमें जिला कलेक्टर संस्कृति जैन मुख्य रूप से विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी. महाराज श्री द्वारा जिला कलेक्टर का सम्मान करते हुए मंच से उन्हें शाश्त्र भेंट कर आशीष प्रदान किया गया. गत दिवस ब्रम्ह मुहूर्त में सुबह 4 बजे आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज के सानिध्य में भगवान बाहुबली का विशेष अभिषेक संपन्न हुआ जिसमें
बड़ी संख्या में समाजिक बंधु उपस्थित थे
कड़कड़ाती ठंड में आचार्य प्रसन्न सागर जी का हुआ बिहार
अंतर्मना
अंतर्मना की कठिन साधना
अन्तर्मना प्रसन्न सागर जी महाराज ने 557 दिनों तक मौन साधना की है जिसमें उन्होंने केवल 61 दिन आहार लिये हैं. आपका आजीवन शक्कर और दूध का त्याग है. आप आहार में फल जूस नहीं लेते सिर्फ 5 अनाज और 10 हरी सब्जी ग्रहण करते हैं. आप वर्ष 2017 से एकान्तर व्रत कर रहे हैं मतलब एक आहार एक उपवास।
थे. दोपहर की धर्म सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, बरघाट विधायक कमल मर्सकोले उपस्थित रहे. आपके द्वारा महाराज श्री को श्रीफल अर्पित किया गया. महाराज श्री द्वारा आपको मंच पर आमंत्रित कर शुभाशीष प्रदान किया गया.
उल्लेखनीय होगा कि लोकसभा सत्र जारी होने के कारण सांसद श्रीमती भारती पारधी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पायी. सांसद
श्रीमती भारती पारधी द्वारा महाराज
श्री के आगमन पर संयोजक हिमांशु कौशल की मांग पर दयोदय जीव रक्षा संस्थान की सड़क हेतु सांसद निधि से राशि प्रदान करने की घोषणा भी की गयी है. सांसद श्रीमती पारधी की घोषणा उनकी अनुपस्थिति में भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे द्वारा महाराज श्री के समक्ष माइक से उद्घोषित की गयी. श्रीमती पारधी की घोषणा का स्वागत साधर्मी बंधुओं
द्वारा तालियों से किया गया. दोपहर की सभा में महाराज श्री द्वारा कहा गया कि राम और रावण में केवल एक ही अंतर था राम के पास गुरू थे और रावण के पास गुरू नहीं थे. गुरू वशिष्ट ने राम को राम बनाया. महाराज श्री ने कहा आपको अपने जीवन में कोई एक संकल्प ऐसा करना चाहिये जिससे लोग आपको जीवन के बाद भी याद करें. दोपहर की सभा के बाद 4 बजे महाराज श्री का पोदार स्कूल की ओर विहार हो गया। नरेंद्र अजमेरा पियुष कासलीवाल औरंगाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here