ज्योतिषियों के चक्कर में पड़ा हुआ मनुष्य ज्यादा परेशान है
जैन मुनि प्रज्ञान सागर महाराज
नैनवा 12 सितंबर शुक्रवार 2025
शांति वीर धर्म स्थल पर जैन मुनि प्रज्ञान सागर महाराज ने बताया कि प्रत्येक मनुष्य भविष्य को लेकर चिंतित है आज संसार में झूठे ज्योतिषीयों ने घरो में अशांति उत्पन्न कर दी कोई हाथ देखकर कोई शनि की छाया होना बताकर कोई घर के अंदर भूत प्रेत बताकर अनेको प्रकार से ज्योतिषी के रूप में बहरूपिया बनकर लोगों को परेशानी में डाल रहे हैं कोई ज्योतिषी सोने के आभूषणों को डबल करने को कहकर भ्रमित कर रहा है यह सब मनुष्य अंधविश्वास अज्ञानता के कारण ही झूठे ज्योतिषों का शिकार हो रहा है
मुनि ने यह भी बताया कि संसार में नवग्रहों का निवारण भगवान की भक्ति विधान आदि करने से आए हुए अशुभ कर्म ग्रह शांत होना मुनि ने बताया
महाराज ने यह भी बताया एक सेकंड में संसार में 72 लोगों का जन्म होता है सबके ही भाग्य और कुंडलिया अलग-अलग होती है उनमें कुछ भाग्य लिखा कर आते हैं जिन्हें भरा पूरा परिवार मिलता है अच्छे माता-पिता मिलते हैं अमीर परिवार मिलता है और कोई उनमें से भीख मांगने वाली भिखारी होते हैं
मनुष्य अनमोल रत्न पर्याय है इससे बड़ी विश्व में कोई पर्याय नहीं है आज का मनुष्य चाहे तो ईश्वर की भक्ति करके आत्मा से परमात्मा बनाने की शक्ति सिर्फ एक मनुष्य के पास ही है भक्ति द्वारा शक्ति दिखाकर भगवान बन सकता है
मनुष्य पारसमणी से कम नहीं है
जैन मुनि प्रसिद्ध सागर महाराज ने बताया की योग उपयोग दोनों पर ही जीव का जन्म होता है योग होने पर अच्छा घर अच्छा धर्म अच्छे माता-पिता अच्छा परिवार का मिलना एक योग है
जन्म तो जानवर का भी होता है वह कितने परेशान रहते हैं भूख प्यास सताती है रहने को जगह नहीं मिलती उनका भी जन्म होता है मुनि ने यह भी बताया कि अच्छा सुंदर शरीर का मिलना भी मनुष्य पर्याय का एक पारसमणी से कम नहीं है जो पारसमणी लोहे को छूने से सोना बना देता है वही गुणों की खान आज मनुष्य में भरपूर होना मुनि ने बताया
महावीर कुमार सरावगी
चातुर्मास प्रचार मंत्री
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha