इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑल इंडिया द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में संपूर्ण भारतवर्ष में मधुर जैन पुत्र स्वर्गीय पदमचंद जैन निवासी जुरहरा हाल निवासी मालवीय नगर जयपुर ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर परिवार,जैन समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पहली बार किसी ने भरतपुर व डीग जिले के निवासी ने इस परीक्षा में टॉप स्थान प्राप्त किया है। मधुर जैन के परिवार में कई सीए हैं जिनसे प्रेरणा लेकर उन्होंने यह कीर्ति मान रचा है। धर्म जागृति संस्थान के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संजय जैन बड़जात्या ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी बधाई दी है और कहा है कि युवाओं में अद्भुत प्रतिभा विराजमान है अपितु उसे तराशने की जरूरत है।आज मधुर जैन ने यह सिद्ध भी कर दिया सभी युवाओं को ऐसे होनहार से प्रेरणा लेनी चाहिये।
खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी ने अपने सोशल अकाउंट से मधुर जैन व अन्य होनहार विद्यार्थियों को बधाई दी है।
संजय जैन बड़जात्या ,सवांददाता जैन गजट
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha