गुवाहाटी : महानगर के मालीगांव स्थित अमर भवन में शनिवार को जेसीआई गुवाहाटी हुनर का तीन दिवसीय भंडारा प्रारंभ हुआ। भंडारे का उद्घाटन मेघना काला व अमित कुमार जैन(पाटनी) ने किया। अपने संबोधन में काला ने अंबुबासी मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए क्लब द्वारा चलाए जाने वाले भंडारे की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा की आओ हम सब मिलकर अपने देश में एक ऐसा नियम लाएँ अच्छा भोजन जरूरतमंद तक पहुंचाए। इससे पूर्व क्लब के अध्यक्ष पारस सराफ, सचिव प्रश्नन अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक अमित बाकलीवाल ने विधि विधान से गणेश पूजन किया। उल्लेखनीय है कि भंडारा सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक लगातार जारी रहेगा। भंडारे के पहले दिन बड़ी संख्या में सरदालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष विकास गंगवाल, नेहा गुप्ता, विकास अग्रवाल, रुचि सराफ, अरविंद जैन, पिंकी जैन, मनोज जैन, योगेश शर्मा आदि के अलावा बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित थे।यह जानकारी क्लब द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha