राजेश जैन दद्दू
इंदौर
राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ की इंदौर संभाग की बैठक समवषरण मंदिर में मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुई मुनि श्री ने समाज को एकरूपता में पिरोने का आशीर्वाद देते हुए समाज से स्वयं आगे आकर समाज के लिए सेवा देने के लिए संघ से स्व प्रेरणा से जुड़ने का आव्हान किया। मुनि श्री ने निरन्तर और सतत समाज उत्थान के लिए लगे रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि भविष्य में जिनशासन अभिछिन्न एवं सुरक्षित रहे। सभा में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अनिल कासलीवाल, श्री विनोद दोषी, श्री धर्मेंद्र सेठी आदि उपस्थित थे। संघ के उद्देश्यों के बारे में श्री अभय जैन ने एवं संघ प्रमुख श्री राकेश जैन गोहिल ने संघ की शाखाओं और उद्देश्यों के बारे में बताया। प्रमुख वक्ताओं में श्री आनंद कासलीवाल, श्री आकाश जैन ने समाज हित में भाषण दिए। समाज के वरिष्ठ श्री श्री हुकुमचंद जी सावला ने कहा कि आप कुछ विषयों को हाथ में लेकर ही आगे काम करे और उसे पूर्णता देवे। वरिष्ठ समाजसेवी डा जैनेंद्र जैन, श्री गौतम जैन आदि ने भी संघके उद्देश्य और कार्यों का समर्थन किया और पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। संचालन अनामिका बाकलीवाल ने किया एवं
आभार श्री राजेश जैन दद्दू ने माना।
जैन समाज द्वारा तीसरे बच्चे पर 8वी कक्षा तक की शिक्षा निःशुल्क
श्री मयंक जैन ने सभा में घोषणा की कि संघ ने निर्णय लिया कि इंदौर संभाग में 2025 से जिनका तीसरा बच्चा पैदा होगा, उन्हें 8वी कक्षा तक की शिक्षा संघ के माध्यम से निशुल्क प्राप्त होगी इसके साथ समाज उन्हें सम्मानित भी करेगा।
इंदौर में मंदिर इकाई के संघ प्रमुख,श्री महावीर सिंघई, श्री ओम पाटोदी, श्री सीतेश जैन, श्री गोलू जैन, श्री सुमित जैन, श्री भरत जैन, श्री नवीन जैन आदि गणमान्य उपस्थित थे।
श्रीमान संपादक महोदय कृपया विज्ञप्ति प्रकाशित कर अनुग्रहित करें राजेश जैन दद्दू धर्म समाज प्रचारक