जिनेश कुमार जैन के अनुसार

0
1

जयपुर, 3 सितम्बर 2025

जिनेश कुमार जैन के अनुसार
श्री दिगम्बर जैन मंदिर, जवाहर नगर स्थित विद्या विनोद काला सभागार में आयोजित “ट्रांसफॉर्मेशन – Evolving the Better Version of You” कार्यक्रम में देश के ख्यातनाम मोटिवेशनल स्पीकर, बिज़नेस कोच एवं रिफॉर्मिस्ट श्री हर्षवर्धन जैन ने ढाई घंटे तक लगातार ऊर्जावान एवं प्रभावशाली संबोधन दिया।

अपने उद्बोधन में श्री जैन ने जीवन में सफल आदतें अपनाने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि — “प्रयास करने से पंख लग जाते हैं और व्यक्ति जीरो से हीरो बन सकता है।”
उन्होंने यह भी बताया कि मानव शरीर भगवान का दिया हुआ अमूल्य उपहार है। इसका संरक्षण और देखभाल करना केवल हमारा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि एक पवित्र धर्म है। शरीर की उपेक्षा करना, वास्तव में भगवान द्वारा दिए गए इस अनमोल उपहार का अपमान करने के समान है।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 8:00 बजे होना था, किंतु उससे पूर्व ही सभागार खचाखच भर गया। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोतागण श्री जैन के ओजस्वी विचारों से मंत्रमुग्ध होकर अंत तक ध्यानपूर्वक सुनते रहे। विशेष रूप से बच्चों और युवाओं ने बड़े उत्साह और गंभीरता के साथ उनके प्रेरणादायी संदेशों को आत्मसात किया।

पूरे आयोजन के दौरान प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट व्यवस्था की गई। अनुशासन, शांति एवं सुचारू संचालन के बीच यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल सिद्ध हुआ।

श्री दिगम्बर जैन मंदिर प्रबंध समिति, जैन मंडल जवाहर नगर एवं सभी पदाधिकारियों के सहयोग से यह कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
जिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस आयोजन ने समाज में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का संचार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here