महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
14 जनवरी मंगलवार 2025 मकर संक्रांति
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी जिला टोंक राजस्थान में विराजमान परम पूज्य भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका गुरुमां 105 विज्ञाश्री माताजी ससंघ सान्निध्य में मकर संक्रान्ति का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रतीक जैन सेठी ने बताया की इस अवसर पर गुरु भक्तों ने अतिशयकारी श्री शांतिनाथ भगवान के अभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न की। गाजियाबाद से पधारे हुए गुरु भक्त आलोक जैन सपरिवार ने पूज्य गुरुमां का मंगल आशीर्वाद एवं मंगल कलश प्राप्त किया। पूज्य माताजी ने आशीर्वचन देते हुए श्रद्धालुओं से कहां कि आज के दिन सूर्य कर्क राशि से मकर राशि में प्रवेश कर रहा था तब भरत चक्रवर्ती ने सूर्य बिम्ब में स्थित अकृत्रिम चैत्यालय के दर्शन कर परोक्ष रूप से अभिषेक एवं अर्चना की उसी पुण्य विधि को आज दोहराने का मौका आया है। जिनाभिषेक करके ही इस उत्सव को मनाये पतंग उड़ाकर नहीं। पतंग उड़ाने से बेजुबान पक्षियों की हत्या होती है। नये वर्ष के प्रथम त्यौहार को अहिंसात्मक तरीके से मनाये। त्यौहार का आनंद तो ले पर किसी की जान लेकर नहीं बल्कि जिओ और जीने दो के सूत्र के साथ मनाये। बिन बोले जिओ पर दया करना ही जैन धर्म का सबसे बड़ा धर्म है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha