जिन शासन के शेर परम पूज्य निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया

0
2

जिन शासन के शेर परम पूज्य निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। विश्व जैन संगठन जीनशासन एकता संघ एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू पवन जैन मोदी नितिन जैन श्रीमती सविता जैन श्रीमती मुक्ता जैन ने अशोक नगर में विराजित मुनि संसघ से मुलाकात कर 2026 का वर्षायोग चातुर्मास मां अहिल्या की नगरी इंदौर में करने का निवेदन करते हुए कहा कि इंदौर नगर की जनता आप के मंगल मय आगमन के लिए पलकों की कालीन बिछाए आप की संसघ अगवानी की राह देख रहा है। परम पूज्य गुरुदेव ने अपनी मधुर मुस्कान शेली में आशीर्वाद प्रदान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here