जिला बूंदी के 56 मुनि भक्तों ने चौरई मध्य प्रदेश पहुंचकर 2026 के वर्षा योग के लिए प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज को श्रीफल भेंट किया

0
4

जिला बूंदी के 56 मुनि भक्तों ने चौरई मध्य प्रदेश पहुंचकर 2026 के वर्षा योग के लिए प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज को श्रीफल भेंट किया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
जिला बूंदी आलोद के महिला पुरुषों की एक बस आगामी वर्षों योग श्रीफल भेंट करने गुरु का आशीष प्राप्त करने मध्य प्रदेश पहुंचे
बूंदी समाज के कार्यकारिणी ने बताया की 2015 में वर्षा योग देवपुरा दिगंबर जैन मंदिर में हुआ था उसे आज 10 वर्ष व्यतीत हो गए अब तो आप राजस्थान पधारो जिला बूंदी के मुनि भक्तों प्रियंका जैन जिला बूंदी ने बताया कि गुरु आपके बिना राजस्थान सुना है जो पौधा आप लगा कर आए थे उसे पानी की शक्त जरूरत है भक्तों को जिनवाणी के पानी चाहिए आपके द्वारा राजस्थान के अंदर सबसे अधिक डेढ़ दर्जन पंचकल्याण महोत्सव करने का सौभाग्य आपको प्राप्त हुआ था
जिला बूंदी के भक्तों ने गुरु का पाद पक्षालन शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त किया
चौरई ग्राम में वर्षायोग हो रहा वहां के कार्यकारिणी पदाधिकारी ने विशेष सम्मान किया
जैन मुनि ने धर्म सभा में बताया सुख में साथ देता है वह अपना नहीं है बुरे समय में दुख की घड़ियां में जो अपना साथ देता है वह अपना होता है अच्छे बुरे समय में ही अपने और परायो की पहचान होती है कि कौन अपना था कौन पराया था
जैन मुनि ने राजस्थान के लोगों की बहुत प्रशंसा की धर्म प्रभावना देखना हो तो राजस्थान के लोगों को देखो राजस्थान को छोड़कर एमपी के अंदर गुरु के सानिध्य में वर्षा योग के लिए पूरी एक बस भर के महिला पुरुषों बालक बालिकाएं सहित श्रीफल भेंट करने यहां पर आए हैं
जैन मुनि ने सभी मुनि भक्तों को अपना आशीष देते हुए कहा धर्म सभी का मंगल करने वाला होता है आप सभी का मंगल ही मंगल होगा

दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राजू जैन के घर पर सभी अतिथियों का वात्सल्य भोज हुआ
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here