झुमरीतिलैया, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

0
3

झुमरीतिलैया, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में आज झमाझम बारिश में निकली भगवान की पालकी रथ यात्रा जैन संत मुनि श्री विशल्य सागर ने कहा भगवान इंद्र ने जलाभिषेक कर स्वयं किया भगवान का अभिषेक
श्री दिगंबर जैन समाज के द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रथ यात्रा के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया गया भगवान महावीर के जयकारों और अहिंसा के संदेशों का उद्घोष किया गया सराक केशरी परम पूज्य मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी मुनिराज के सानिध्य में विशाल रथ यात्रा, बैंड ,नगाड़ा के साथ जुलूस ने पूरे शहर का भ्रमण किया जैन समाज की महिलाएं पीला वस्त्र और पुरुष श्वेत वस्त्र में साथ साथ चल रहे थे जैन स्कूल के बच्चे अपने स्कूल बैंड के साथ जैन महिला संगठन डांडिया और भक्ति गीत जैन ध्वज के साथ जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे सुबोध गंगवाल, लट्टू संजय छाबड़ा आनंद अजमेरा अपनी पूरी संगीत म्यूजिशियन पार्टी के साथ भगवान महावीर जन्म कल्याणक गीत और उद्घोष से पूरे शहर के वातावरण को धर्म और भक्ति की गंगा में बहा रहे थे स्टेशन रोड डॉक्टर गली जैन मंदिर से भगवान को रथ पर देवाधिदेव 1008 भगवान महावीर की प्रतिमा को विराजमान संजय-ममता जैन सेठी के द्वारा किया गया ।रथ पर सारथी मूलचंद सुशील-शशि जैन छाबड़ा परिवार,खजांची सुरेश-सिद्धार्थ जैन सेठी परिवार, के साथ 4 परिवार के द्वारा चवर ढुलाया का सौभाग्य प्राप्त किया। भगवान का रास्ते में जगह-जगह लोगों ने आरती उतारी यह धार्मिक शोभायात्रा डॉक्टर गली जैन बड़ा मंदिर से स्टेशन रोड, ओवर ब्रिज, पानी टंकी रोड होते हुए नया मंदिर पानी टंकी रोड में समाप्त हुई, जैन संत मुनि श्री विशल्य सागर जी ने अपने अमृत प्रवचन में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व मैत्री के लिए भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपनाने की आवश्यकता है तभी पूरे विश्व में अमन चैन और शांति हो सकती है भगवान महावीर के दिव्य संदेश जियो और जीने दो, सत्य अहिंसा का पालन करना चाहिए तभी राष्ट्र का कल्याण हो सकता है, जैन धर्म विश्व धर्म है, विश्व में सभी लोग सुखी रहे यही कामना करता है
प्रातः 5:00 प्रभात फेरी भी निकाली गई सभी महिलाओं बच्चे और समाज के लोगों ने भगवान महावीर के चरणों में दीप प्रज्वलित किया और विश्व शांति और अहिंसा की कामना की , 1008 भगवान महावीर स्वामी का भव्य महामस्तकाभिषेक ओर शांतिधारा का सौभाग्य संदीप,आशीष जैन सेठी,त्रिलोक जैन छाबड़ा,प्रदीप जैन छाबड़ा,कमल,प्राथ जैन सेठी ओर मुनि श्री का चरण धोने का सौभाग्यललित-नीलम,आशीष-प्रीति जैन सेठी,ओर शास्त्र भेट सुरेन्द-सरिता जैन काला परिवार को मिला सेकड़ो महिला ने गुरूदेव को शास्त्र भेट किया ।इन सभी कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला , सह मंत्री राज जैन छाबड़ा, सुनील जैन सेठी,पार्षद पिंकी जैन,,नीलम सेठी,आशा गंगवाल ,सुशील जैन छाबड़ा , सुरेश जैन झाझंरी, जयकुमार जैन गंगवाल,ललित जैन सेठी,आशीष जैन सेठी, सभी कार्यक्रम में शामिल हुए जैन युवक समिति के अभिषेक जैनगंगवाल,विकास,विवेक,राजाजैन सेठी, शैलेश जैन छाबड़ा,जैन महिला समाज के पदाधिकारी सदस्य सभी लोगों ने अपना सहयोग दिया। आज रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम और महा आरती का कार्यक्रम होगा ओर भगवान का पालना झुलाया जाएगा । जैन समाज मीडिया प्रभारी नवीन जैन एवं राजकुमार जैन अजमेरा ने यह जानकारी दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here