झुमरीतिलैया (कोडरमा) बुधवार जैन धर्म का पर्वाधिराज दसलक्षण पर्यूषण का आठवां दिन

0
2

झुमरीतिलैया (कोडरमा) बुधवार जैन धर्म का पर्वाधिराज दसलक्षण पर्यूषण का आठवां दिन जैन धर्मावलंबियों ने” उत्तम त्याग धर्म” के रूप में मनाया जिले में धर्म और ज्ञान की गंगा बहा रहे डॉक्टर निर्मला दीदी ने भक्तजनों को कहा कि आज उत्तम त्याग धर्म का दिन दान और विसर्जन का दिन है ,व्यक्ति जीवन भर बाहरी पदार्थों धन वैभव को अर्जन करता है परंतु जब तक बुद्धि और विवेक पूर्वक उसका विसर्जन नहीं हो जीवन का कल्याण नहीं हो सकता, त्याग जरूरी है स्वस्थ जीवन को जीने के लिए जैन धर्म में त्याग की आवश्यकता है पूरे विश्व को स्वस्थ बनाना है तो जैन दर्शन को समझ कर उसे अपनाना आवश्यक है जैन दर्शन त्याग पर ही टिका हुआ है त्याग से ही हमारे देश की पहचान है जीवन को पूज्य बनाने वाला कोई धर्म है वह त्याग धर्म है त्याग के द्वारा ही व्यक्ति ऊंचाइयों को प्राप्त करता है जो जीवन में जितना त्याग करता है वह जीवन में उतनी अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करता है ,जीवन में श्रेष्ठ व्यक्ति और महापुरुष बनने के लिए त्याग आवश्यक है, जो अधिक जमा किया है उसका विसर्जन जरूरी है नहीं तो जीवन में ग्रहण लग जाता है बुद्धि और विवेक पूर्वक विसर्जन से कष्ट नहीं होता है स्वस्थ जीवन को जीना है तो जैन दर्शन के त्याग धर्म को समझना जरूरी है जैन धर्म प्रकृति का धर्म है जहां त्याग ही त्याग है यहां देने की संस्कृति है जैन दर्शन में धनपति का सम्मान नहीं उसके त्याग का सम्मान होता है, दान करने वाले सम्माननीय होते हैं परंतु त्याग करने वाले पूजनीय होते हैं दान करने से कभी भी घटता नहीं है जीवन से बुराइयों को विकृति और विकारों को हटाना ही त्याग धर्म है
प्रातःदीदी के मुखारविंद से नया मंदिर जी में महा शांति धारा का पाठ किया गया भगवान की शांति धारा का सौभाग्य सुशील,सुमित जैन छाबड़ा परिवार को मिला बड़ा मंदिर 1008 श्री भगवान पार्श्वनाथ अशोक,किरण जैन पाटोदी शांति धारा का सौभाग्य ललित,सिद्धान्त जैन सेठी परिवार को मिला, श्री जी का विहार कर पांडुकशीला पर अनंतनाथ भगवान का मंगल विहार इन्दु देवी,अनूप जैन सेठी, में भगवान की शांति धारा का सौभाग्य महावीर,आनंद जैन पांड्या,ओर दूसरी ओर से राज कुमार,अर्हम,कथान्स जैन अजमेरा ओर आदिनाथ भगवान का मंगल विहार दिलीप-आरती बाकलीवाल ओर शांतिधारा का सौभाग्य विजय-नीलम जैन सेठी,दूसरी ओर से पवन-बबिता जैन चूड़ीवाला के परिवार को मिला नीचे आदिनाथ भगवान की वेदी में प्रथम अभिषेक ओर शांतिधारा का सौभाग्य राकेश प्रीति आदित्य जैन छाबड़ा परिवार को मिला,।कल संध्या में भब्य आरती के साथ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता अक्षय-सोना जैन गंगवाल,मोहित-निकिता जैन सोगानी के निर्देशन में हुवा जिसमे कई प्रतियोगी ने भाग लिया सभी प्रतियोगी को सुरेश-सिद्धार्थ जैन सेठी की ओर से पुरस्कृत किया गया और समाज ने खुशी व्यक्त कर अनुमोदना की,यह सभी जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार जैन अजमेरा,नवीन जैम ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here