झुमरी तिलैया ,कोडरमा की पावन धरती पर झारखंड सरकार के राजकीय अतिथि

0
5

झुमरी तिलैया ,कोडरमा की पावन धरती पर झारखंड सरकार के राजकीय अतिथि ,जैन संत मुनि श्री 108 बिशल्य सागर जी मुनिराज का भब्य मंगल प्रवेश दिनांक 31 तारीख सोमवार को होगा, उनके आगमन की सूचना से पूरे जैन समाज में खुशी की लहर है,आचार्य श्री 108 विराग सागर जी के परम शिष्य विशल्य सागर जी सेकड़ो किलोमीटर पैदल चलकर कोडरमा की पावन पवित्र धरती में प्रवेश करेंगे समाज के कोषाध्यक्ष सुरेन्द जैन ने बताया कि आध्यात्म योगी,राजकीय अतिथि,सराक केशरी मुनि श्री 108 विशल्यसागर जी महाराज आगमन पर पूरे जैन समाज में खुशी की लहर है उनका प्रवास झुमरी तिलैया में होगा, उन्होंने कहा कि उनके आगमन पर शहर में कई मुख्य स्थानों पर तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं वहां पर भक्तों के द्वारा और अन्य समाज के द्वारा उनकी भव्य अगवानी,और आरती की जाएगी
निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि जैन संत विशल्य सागर जी को झारखंड सरकार ने राजकीय अतिथि घोषित किया है , उनके पवित्र, पूज्यनीय ,चरण कोडरमा की भूमि पर पड़ने पर जिले को इसका लाभ मिलेगा ,गुरुदेव 1 महीना तक यहां पर रहेंगे ,उनकी अमृतवाणी, और विश्व शांति मंत्रों से शहर गुंजायमान होगा
समाज के उप मंत्री नरेंद्र जैन झांझरी,सह मंत्री राज जैन छाबड़ा,कोषाध्यक्ष सुरेन्द जैन काला, सुनील जैन सेठी,पूर्व मंत्री ललित जैन सेठी,राजीव जैन छाबड़ा,दिलीप जैन बाकलीवाल, पीयूष जैन कासलीवाल, महिला समाज , जैन युवक समिति की पूरी टीम गुरुदेव के आगमन की तैयारी कर रही है जैन युवक समिति युवा साथी गुरुदेव के साथ नवादा से पैदल साथ मैं चल रहे हैं यह सभी जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार जैन अजमेरा,नवीन जैन ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here