झुमरी तिलैया,जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव

0
34

झुमरी तिलैया,जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव आज रविवार चैत्र कृष्ण नवमी को बड़े ही भक्ति पूर्वक धूमधाम से जैन मंदिर में मनाया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु भक्त जनों ने भाग लिया महिलाएं लाल वस्त्र और पुरुष पीले केसरिया परिधान में पूजन में शामिल हुए
जैन समाज के स्टेशन रोड और पानी टंकी रोड दोनों मंदिरों में आदिनाथ भगवान का जन्म तप कल्याण के शुभ अवसर विश्व शांति भक्तामर स्तोत्र के 48 श्लोक पर 48 परिवारों के द्वारा इंद्र बनकर 48 अर्ध ओर श्रीफल प्रभु चरणों में समर्पित किया गया एवं 48 दीपको के द्वारा भक्तामर का पाठ करते हुए दीप समर्पित किया गया । आज प्रातः देवाधिदेव 1008 आदिनाथ भगवान की भव्य प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक अनिक रौनक जैन कासलीवाल के परिवार के द्वारा किया गया ओर भगवान की पांडुक शिला पर अष्टधातु से निर्मित आदिनाथ भगवान की अतिशय युक्त प्रतिमा का भी प्रथम अभिषेक एवं शांति धारा कैलाश चंद अनिल रौनक कासलीवाल परिवार के द्वारा किया गया भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा पर अभिषेक शांति धारा का सौभाग्य विजय,नीलम जैन सेठी परिवार को मिला तत्पश्चात समाज के सभी लोगों ने विश्व कल्याण मंत्र के साथ भक्तामर विधान मे भाग लिया सौभाग्यवती महिलाओं ने मंगल कलश स्थापना किया अखंड दीपक सुरेंदसरिता जैन काला परिवार ने प्रज्वलित किया संगीतमय पूजन सुबोध,आशा जैन गंगवाल के मुखारविंद से हुआ इस अवसर पर समाज के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, पूर्व मंत्री ललित शेट्टी सुनील जैन सेठी,महिला संगठन की अध्यक्षा नीलम जैन सेठी,मंत्राणी आशा जैन गंगवाल, आशिका जैन कासलीवाल आदि अनेक लोग उपस्थित होकर भक्ति भाव पूजन में शामिल हुए जैन धर्म में आदिनाथ भगवान प्रथम तीर्थंकर हैं जिनका जन्म अयोध्या नगरी में चौथी शताब्दी में हुआ था उनके पुत्र भरत के नाम पर ही इस देश का नाम भारतवर्ष पड़ा भगवान ऋषभदेव से ही इस युग में मोक्ष मार्ग प्रशस्त हुआ उनके द्वारा ही सृष्टि में असी मसी कृषि आदि शिक्षाएं देकर मनुष्य को जीवन यापन करने का विधि सिखाया गया आज के दिन ही पूरे भारतवर्ष में भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाता है आज संध्या में भव्य आरती भजन के साथ भगवान का पालना झुलाने का सौभाग्य ललित नीलम जैन सेठी परिवार को प्राप्त हुआ स्थानीय पंडित अभिषेक शास्त्री द्वारा श्री आदिनाथ भगवान की जीवनी पर शास्त्र प्रवचन ओर प्रश्न मंच कर सभी को प्रुस्कृत किया गया। भगवान ऋषभदेव से ही इस युग मे मोक्ष मार्ग प्रशस्त हुवा । समाज के मंत्री नरेंद्र जैन झाझंरी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला राज जैन छाबड़ा, पार्षद पिंकी जैन मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा,नवीन जैन ने सभी पुण्यार्जक परिवार एवं भक्तजनों को भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक पर बधाई शुभकामनाएं दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here