झुमरी तिलैया, दसलक्षण महापर्व के अंतर्गत बड़ा मंदिर सरस्वती भवन में रत्नत्रय व्रत धारी 25 व्रतियों का हुआ सम्मान

0
2

झुमरी तिलैया, दसलक्षण महापर्व के अंतर्गत बड़ा मंदिर सरस्वती भवन में रत्नत्रय व्रत धारी 25 व्रतियों का हुआ सम्मान
जैन समाज के उप मंत्री राज जैन छाबड़ा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला किशोर जैन पांडया ललित सेठी सुनील सेठी,सुरेश सेठी एवं पदाधिकारीयो के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया सभी व्रतधारियों को सम्मान पत्र देकर साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया महिला समाज की अध्यक्ष नीलम जैन सेठी सचिव आशा जैन गंगवाल किरण ठोलिया मोना छाबड़ा पार्षद पिंकी जैन आदि महिलाओं के द्वारा सभी व्रत धारी का सम्मान स्वागत अभिनंदन किया गया समाज के पदाधिकारी राज जैन छाबड़ा सुरेंद्र जैन काला मंच संचालन करता पंडित अभिषेक शास्त्री कार्यक्रम संयोजक संजय जैन ठोलिया मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने अपने संबोधन में श्रद्धालु व्रत धारी के प्रति अपनी अनुमोदना प्रकट की और कहा कि जैन धर्म में व्यक्ति की नहीं गुनो की पूजा होती है सच्चे देव शास्त्र गुरु के प्रति जो श्रद्धा रखता है उसी को सम्मान मिलता है आप सभी ने व्रत तपस्या की है उसी का आज सम्मान मिल रहा है आत्म शुद्धि के इस महापर्व पर सभी ने धर्म गंगा में डुबकी लगाई है और अपने जीवन को धर्म पथ पर लगाया है शशि जैन छाबड़ा ने अपने कर्ण प्रिय भजन से लोगों को आनंदित किया सभी व्रतधारियों ने अपने संबोधन में पूज्य गुरुदेव सुयश सागर जी के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति नमन प्रस्तुत किया और कहा कि गुरुदेव के आशीर्वाद से ही हम यह व्रत कर पाए है
राकेश जैन, छाबड़ा,विनीत जैन गंगवाल, रुपेश जैन छाबड़ा,आशीष जैन अजमेरा
मिहिर जैन छाबड़ा,ऋषभ जैन पहाडिया,अर्पित जैन सेठी,
खुशबू जैन पांड्या, अंजू जैन पांड्या
आशिका जैन सेठी,अंजु जैन रावका
रक्षिता जैन सेठी, निधि जैन गंगवाल
शिल्पा जैन ठोल्या,शिखा जैन गंगवाल
संगीता जैन छाबडा,प्रियंका जैन छाबडा
शिल्पा जैन ठोल्या, वीणा जैन झांझरी
निधि जैन अजमेरा धर्म पत्नी पुनीत जैन अजमेरा,कोडरमा निवासी,बेंगलोर प्रवासी ने रत्नत्रय व्रत धारण किया, नेहा झाझरी (रायपुर)में शोभा जैन पाटनी (दिल्ली) वंदना जैन गंगवाल(धनबाद) ने 10 लक्षण व्रत धारण किया प्रेम जैन झाझंरी ने 16 कारण व्रत धारण किया जिनके व्रत संयम को नमन करते हुए समाज ने उन्हें सम्मानित किया और ससम्मान गाजे बाजे के साथ सभी व्रतधारियों को जैन भवन पहुंचाया गया ।समाज के उप मंत्री नरेंद्र जैन झांझरी, कोशाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन काला, सुरेश जैन झांझरी,सुशील जैन छाबड़ा,बिनोद जैन अजमेरा,दिल्ली से अशोक-मंजू जैन अजमेरा आदि समाज के लोगो ने इस सब व्रत धारियों के पुण्य की अनुमोदना किया।शाम को क्षमा वाणी पर्व मनाया । यह सभी जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार जैन अजमेरा ओर नविन जैन ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here