क्षुल्लक सुप्रकाश सागर महाराज की कैशलोचन संपन्न हुई

0
2

तप साधना का सबसे श्रेष्ठ त्याग करते हैं जैन साधु
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
नैनवा जिला बूंदी शुक्रवार 17 जनवरी क्षेत्र पर आचार्य सुनील सागर महाराज के परम पावन शिष्य सुप्रकाश सागर जी महाराज ने कड़ाके की भयंकर सर्दी में नेमिनाथ तीर्थ क्षेत्र पर कैश लॉन्च की अपने केश को घास की तरह उखाड़ कर तप साधना संयम का सबसे बड़ा उदाहरण होता है
कैशलोच साधु का बहुत बड़ा उपक्रम होता है आज साधारण मनुष्य एक बार उखाड़ने में भी दर्द से चिंघाड़ता है आज पंचम काल में साक्षात भगवान है जैन मुनि जो संसार को ज्ञान देकर प्राणी मात्र का कल्याण का मार्ग प्रदर्शित कर रहे हैं
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here