झीलों की नगरी उदयपुर में: ग्लोबल इंडस्ट्रीज ऑफ जैनोलॉजी और प्रकृति भवन का लोकार्पण

0
2

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

उदयपुर, 16 मई 2025 – झीलों की नगरी उदयपुर में ग्लोबल इंडस्ट्रीज ऑफ जैनोलॉजी और प्रकृति भवन का लोकार्पण कल 17 मई 2025 को होगा। यह भवन श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा मुंबई द्वारा जन सहभागिता से निर्मित किया गया है।

इस अवसर पर, आचार्य 108 परम तपस्वी सुनील सागर महाराज के परम सानिध्य में यह भवन का लोकार्पण किया जाएगा। महामहिम राज्यपाल पंजाब आदरणीय श्री गुलाब कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

आचार्य सुनील सागर महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा, “इस संसार में इस लोक में चार पर्याय हैं मनुष्य पर्याय मुख्य बताइए जो हम कुछ पाने के लिए प्राप्त हुए हैं वहां पहुंच ही नहीं पाते धन दौलत कुछ भी अंतिम समय में साथ नहीं जाता।”

आचार्य महाराज ने आगे कहा, “आज मनुष्य बात-बात में शेर बनना चाहता है उसे शेर बनने की जगह एक अच्छा इंसान बनना चाहिए क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है।”

इस अवसर पर, महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता ने आचार्य महाराज के प्रवचन को सुना और उनके संदेश को सभी तक पहुंचाने का प्रयास किया।

संपर्क:
महावीर कुमार जैन
सरावगी जैन गजट
संवाददाता
नैनवा, जिला बूंदी, राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here