प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज
ग्राम घुवारा मध्य प्रदेश दिगंबर जैन बड़े मंदिर में वर्षा योग कर रहे विश्रांत सागर महाराज ने अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया
आज दिनांक 16 अगस्त 2024 को परम पूज्य, प्रवचन केसरी, मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन में कहा है कि संगति का जीवन में बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है इसलिए सज्जनों की संगति करना चाहिए दुर्जनों की संगति से सज्जन भी दुर्जन हो जाता है जैसे अग्नि की संयोग से शीतल नीर भी गरम हो जाता है, आज मुनि श्री यह भी बताया जब भक्त गुरु के पास आता है तो ज्ञान प्राप्त करके ही जाता है ज्ञान से भक्त इस असार संसार में तिर जाता है मुनि ने छोटे बच्चों को बताया कि हमेशा संगति अच्छे मित्र से करना चाहिए जिसमें सद्गुण हो अवगुण वाले मित्र से सदैव दूर रहने का मुनि ने उद्बोधन दिया
आहार सुरेश चंद्र जैन के घर पर हुए के श्रद्धालुओं ने मुनि श्री की आरती बड़े ही उत्साह के साथ की
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान